मुंगेर राजनीति

समदर्शी नेतृत्व और समावेशी विकास को लेकर जदयू ने  उत्साह के साथ मनाया 15 साल बेमिसाल उत्सव कार्यक्रम,
राजद के शासन में बिजली आती नहीं थी जबकि जदयू के सरकार में बिजली जाती नहीं है : गिरधारी,

513 Views

समदर्शी नेतृत्व और समावेशी विकास को लेकर जदयू ने  उत्साह के साथ मनाया 15 साल बेमिसाल उत्सव कार्यक्रम,
राजद के शासन में बिजली आती नहीं थी जबकि जदयू के सरकार में बिजली जाती नहीं है : गिरधारी,
 मुंगेर।             जिला जनता दल यूनाइटेड के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 वर्षों की समर्पित जनसेवा की शानदार उपलब्धियों पर समदर्शी नेतृत्व और समावेशी विकास के 15 साल बेमिसाल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन जिले के मॉडल उच्च विद्यालय के मैदान में किया गया। कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह दिखा।  सरकार के उपलब्धियों को कार्यक्रम स्थल पर बैनर व पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित की गई।अध्यक्षता  जिला जदयू अध्यक्ष संतोष साहनी ने की  । मंच संचालन जिला मुख्य प्रवक्ता मनोरंजन मजूमदार कर रहे थे । मुख्य अतिथि सह मुख्य वक्ता सांसद गिरधारी यादव, विशिष्ठ अतिथि जितेंद्र नाथ  थे।  मुख्य अतिथि बांका सांसद गिरधारी यादव ने नीतीश कुमार के नेेतृत्व में 15 साल चले सरकार को  बेमिसाल बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में ऐतिहासिक विकास हुआ है। राजद के शासन में बिजली आती नहीं थी जबकि जदयू के सरकार में बिजली जाती नहीं है। विधायक राजीव कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आम जनता का सबसे बड़ा हितेषी बताते हुए कहा कि उन्होंने सभी वर्गों सभी जातियों सभी धर्मों के लोगों के लिए विकास का काम किया है। पूर्व जिला अध्यक्ष जियाउर रहमान नीतीश कुमार के नेतृत्व में अल्पसंख्यकों के हित में काम करने की भूरी प्रशंसा की। जदयू जिलाध्यक्ष संतोष साहनी ने सभी वर्गों एवं सभी क्षेत्रों के  विकास करने एवं सामाजिक बदलाव करने पर नीतीश कुमार को समाज सुधारक  बताया। जिला उपाध्यक्ष सह अभियान प्रभारी मिथिलेश मंडल ने कहा की 15 साल बेमिसाल का प्रमाण है कि इस कार्यक्रम में भारी संख्या आधी आबादी भरा हुआ है, जो महिला सशक्तिकरण का मिशाल है। जिला महासचिव सईदा हीना नाजनीन, महिला नेत्री पूनम देवी, विनीता कुमारी, सोनी गुप्ता, विनीता कुमारी सहित कई नेताओं ने भी महिला आरक्षण और महिला सशक्तिकरण की सराहना की। मौके पर जिला के  उपाध्यक्ष सह तारापुर विधान सभा प्रभारी नवीन सिंह, जिला प्रवक्ता मनोज कुमार रघु, जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अनिल यादव, नीरज यादव, सत्यजीत प्रकाश, शिवम मंडल, राकेश रंजन, प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार, दीपक कुमार, अलीशा तिवारी, साईंदा हीना नाजनी, विनीता कुशवाहा, गौरी कुमारी, बीना देवी, राधा देवी, संजय पटेल, वीरेंद्र निषाद, नितिन राज, अनुरंजन सिंह,  मो सुभानी कृष्ण चंद्र बाबुल, अशोक सिंह, शमशेर आलम, रामविलास दिवाकर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसके अलावा जिला के पदाधिकारी सक्रिय कार्यकर्ता और प्रखंड अध्यक्ष तथा पंचायतों के जदयू अध्यक्ष सहित जिलेभर से कार्यक्रम में उपस्थित हुए। मो. सुबहानी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *