“मां का आंचल” नुक्कड़ नाटक का मंचन,
गंगा पुत्र देवव्रत की भूमिका में थे हीरो राजन कुमार, मुंगेर।मुंगेर गंगा उत्सव – 2021 के अवसर पर सोझी घाट में बफ्टा के कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक “मां का आंचल” का मंचन किया गया। जिसमें अभिनेता राजन कुमार ने गंगा पुत्र देवव्रत की भूमिका में अपने अभिनय से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। नुक्कड़ नाटक “मां का आंचल” लेखक, निदेशक भी हीरो राजन कुमार थे। संगीत परमानंद परोपकारी ने दिया। अन्य कलाकार योगगुरु स्वामी रंजन, राज नंदनी गंगा मां, निकिता कॉलेज छात्रा, किशोर वकील, नंदनी फैक्टरी की मालकिन, लोकगायक परमानंद परोपकारी सेठ की भूमिका में थे। रूपसज्जा में रोहित कुमार, नेपथ्य में मधुसूदन आत्मीय, विजय , अभय कुमार पाल, निशा कुमारी ने अपनी भागीदारी दी।
