खास खबर मुंगेर

शराब माफियाओं के विरुद्ध जिलेभर में चलाया गया वाहन चेकिंग व छापेमारी अभियान,वाहन चेकिंग में ₹5800 की हुई वसूली,शराब बनाने की चार भठ्ठियों को किया गया ध्वस्त,
400 लीटर अर्ध निर्मित व 63 लीटर देशी महुआ शराब के साथ दो गिरफ्तार,

998 Views

शराब माफियाओं के विरुद्ध जिलेभर में चलाया गया वाहन चेकिंग व छापेमारी अभियान,वाहन चेकिंग में ₹5800 की हुई वसूली,शराब बनाने की चार भठ्ठियों को किया गया ध्वस्त,
400 लीटर अर्ध निर्मित व 63 लीटर देशी महुआ शराब के साथ दो गिरफ्तार,
 मुंगेर।मुंगेर के पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डके निर्देश पर शराब माफियाओं के विरुद्ध जिलेभर में  वाहन चेकिंग व छापेमारी अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग में तारापुर एवं हरपुर पुलिस ने वाहन चालको से ₹5800 की जुर्माना वसूली की। संग्रामपुर थाना पुलिस ने छापेमारी में शराब बनाने की चार भठ्ठियों को ध्वस्त करते हुए 400 लीटर अर्ध निर्मित व 63 लीटर देशी महुआ शराब के साथ दो शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया।  तारापुर  :- तारापुर और हरपुर पुलिस ने थाना चौक पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन के नेतृत्व में प्रशिक्षु एसआई राजीव कुमार, अजितेंद्र कुमार एवं एएसआई विनोद कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से थाना चौक के समीप विशेष वाहन जांच अभियान चलाया। परिवहन विभाग के नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों से जुर्माने की वसूली भी की गई। थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया की ट्रिपल लोडिंग, हेलमेट एवं कागजात की कमी को लेकर वाहन चालकों से 55 सौ रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। हरपुर थानाध्यक्ष हारून मुस्ताक ने पुलिस बल के सहयोग से थाना चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया। जिसमे चार पहिये एवं दो पहिये वाहन के डिक्की एवं कागजात की जांच की। जिसमे वाहन चालक से 3 हजार रुपए का जुर्माना वसूला किया गया। संग्रामपुर  :- थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच के दौरान धनकुंडा मोड़ के पास से दो मोटरसाइकिल पर जा रहे दो व्यक्तियों को 63 लीटर देशी महुआ शराब के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार  नागेश्वर मंडल एवं नीरज कुमार हारपुर थाना क्षेत्र के बताये गये। उन दोनों व्यक्तियों की निशानदेही पर बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र की सिमा से सटे नरहर नदी किनारे देशी महुआ शराब बनाने की चार भठ्ठियों को ध्वस्त किया गया। साथ ही वहाँ मौजूद करीब 400 लीटर अर्ध निर्मित शराब के साथ साथ सभी उपकरणों को वहीं विनष्ट कर दिया गया। गिरफ्तार किए गये दो व्यक्ति सहित अन्य शराब कारोबारियों को चिन्हित कर उन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। छापामारी में थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार के साथ पुअनी सीभा कुमारी, सअनि मुनेश्वर पासवान, ओम प्रकाश यादव एवं थाना रिजर्व गार्ड के पुलिस जवान थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *