खास खबर जमालपुर मुंगेर

रेल को न बिकने व न निजीकरण होने देगें : शिव गोपाल,मेंस यूनियन का 15वीं तीन दिवसीय द्विवार्षिक अधिवेशन शुरू,

499 Views

रेल को न बिकने व न निजीकरण होने देगें : शिव गोपाल,मेंस यूनियन का 15वीं तीन दिवसीय द्विवार्षिक अधिवेशन शुरू,

जमालपुर।ईस्टन रेलवे मेंस यूनियन कोलकाता के तत्वावधान में 15वीं तीन दिवसीय द्विवार्षिक अधिवेशन रेलवे के नेशनल इंस्टिट्यूट में आयोजित किया गया। लाल झंडा करे पुकार मजदूर एकता जिंदाबाद के नारे से शुरू हुआ।मुख्य अतिथि एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा का स्वागत सेंट्रल महामंत्री अमित घोष के नेतृत्व में 40 शाखा से पधारे 500 डेलिगेट्स ने किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में रेल को बेचने एवं निजीकरण करने की जो कारी योजना बन रही है।उसका हम विरोध करते हैं। किसी भी कीमत पर रेल बिकने नहीं दिया जाएगा और ना ही इसका निजीकरण होने देंगे।हम लोग कभी देश के विकास विरोधी नहीं है।भारत भारतीय रेल देश का ऐतिहासिक धरोहर है और इस धरोहर के साथ खिलवाड़ करने का अगर कोई भी प्रयास किया गया तो मजदूर चुप नहीं बैठने वाली।इसलिए अगर धरोहर और मजदूरों को कमजोर किया जाएगा तो हम लोग रेल के चक्के को जाम करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
उन्होंने एक्ट अप्रेंटिस के सवाल पर कहा कि पूर्व के रेल मंत्री अप्रेंटिस के नियुक्ति के सवाल पर सहमति नहीं दिए थे।लेकिन वर्तमान रेल मंत्री व चेयरमैन से सकारात्मक वार्ता चल रही है।आने वाले दिनों में हमारे बच्चे समान एक्ट अप्रेंटिस के हजारों प्रशिक्षित कर्मियों को जल्द से जल्द रेल में समायोजित किया जाएगा। ऐसा मुझे विश्वास है।उन्होंने कहा कि रेल इंजन कारखाना जमालपुर के विकास की तो आने वाले दिनों में कर्मचारियों की संख्या कम हो सकती है, पर वर्क लोड ज्यादा से ज्यादा मिलने की संभावना है।अधिवेशन में स्वागत भाषण प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ दिनेश दुबे ने करते हुए कारखाना के गौरवशाली इतिहास को रेखाअंकित किया।जबकि अध्यक्षता सेंट्रल के कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय व संचालन महामंत्री अमित घोष ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *