जदयू प्रत्याशी ने किया टेटिया बम्बर के कई गांवों का तूफानी दौरा, मुंंगेर।तारापुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर 1 अक्टूबर से अधिसूचना जारी हो जाएगी। आलाकमान से सिग्नल मिलते ही अधिसूचना जारी होने के पूर्व ही जद यू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह ने अपने समर्थकों केे साथ टेटिया बम्बर प्रखंड के दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा किया। लगातार हो रही बारिश केे बीच उन्होंने ग्रामीणों के घर-घर जाकर जनता से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विकास केे लिए दिन रात लगे रहतेे हैं और वे सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे। उन्होंने लोगों से भारी मतोंं से विजयी बनाने की अपील की। जगह-जगह लोगों ने भी उनका बुके देकर माला पहनाकर स्वागत किया।
