धरहरा

पुलिस के सामने तोड़ी गई घर की आठ फिट उँची दीवार, विरोध करने पर  पत्रकार  से की गई बदसुलुकी,

1,321 Views

पुलिस के सामने तोड़ी गई घर की आठ फिट उँची दीवार, विरोध करने पर  पत्रकार  से की गई बदसुलुकी,

 धरहरा। पुलिस के सामने घर की आठ फिट उँची दिवार तोड़ दी गई। घर वालो के विरोध करने पर थाने में प्रशासन  ने  पत्रकार के साथ बदसुलुकी की। न्याय के  लिए पत्रकार ने डीआईजी का दरवाजा खटखटाया ।   विदित हो कि  धरहरा थाना क्षेत्र के धरहरा बाजार में  पुलिस की मौजूदगी में पत्रकार के पडो़सी दीपक  कुमार सिंह  ने धरहरा के पत्रकार संजीव सिंह को गाली -ग्लोज करते हुए उसके घर की दिवार को  तोडा़ दिया एवं   पुलिस प्रसाशन तमस्विन बने देखती रही ।पडोसी  संजीव सिंह ने बताया कि मैंने अपना दुकान  राजो  सिंह को  व्यापार के लिए दिया था। जहाँ राजो सिंह ने उसमें डीजल और पेट्रोल का गोदाम बना रखा था। मना करने पर  वाद विवाद शुरु हो गया । जिसके बाद राजो  सिंह की बेटी दुर्गा सिंह ने थाने में मारपीट का झूटा आवेदन दिया। जिसके बाद थाने से  पुलिस पदाधिकारी के रुप में राजेन्द्र सिंह के साथ पुलिस बल पहुँचे । उन्होने  दोनों पक्षों को सुनने के बाद  थाने में आने को कहाँ सुबह 10 बजे सभी पक्ष थाने पहुंचे जहां थाना अध्यक्ष रोहित सिंह   ने जिला अधिकारी से मीटिंग की बात कह कर अगले दिन आने को कहा लेकिन 3 घंटे बाद फिर थाने से सब इस्पेक्टर अमृता कुमारी  पहुँची और कहा कि  संजीव सिंह कहा है,  इस पर मारपीट का आरोप है , संजीव सिंह ने उक्त पुलिस पदाधिकारि को सीसीटीवी से जाँच करने को कहा क्योकि जो आवेदन दिया गया वह फर्जी है । नवपदस्थापित एस आई अमृता कुमारी ने सीसीटीवी देखने से मना कर दिया ।  जिसके बाद आवेदन करता ने मामला जमीन विवाद बताया । इस बीच दीपक सिंह ने संजीव सिंह के घर की 8 फ़ीट बनी उँची दिवार को तोड़ना शुरू कर  दिया और पुलिस गाड़ी में बैठी रही और पूरा तमाशा देखती रही। पत्रकार को  कैमरा से वीडियो बनाने से रोका भी ।   थाने जाने के बाद थाने के पुलिस कर्मीयो द्वारा पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार किया गया । पत्रकार संजीव सिंह ने पत्रकार पर धरहरा के पुलिस द्वारा पुलिसिया जुर्म किये जाने की जाँच एवं दोषी पुलिस पर कार्वाई करने की माँग डीआईजी से किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *