खास खबर पटना

बिहार के राज्यपाल फागु चौहान ने सीआरपीएफ बल की ‘साइकिल रैली’ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना, “आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत आयोजित हो रही है ‘साईकिल रैली’,”आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत आयोजित हो रही है ‘साईकिल रैली’,

624 Views

बिहार के राज्यपाल फागु चौहान ने सीआरपीएफ बल की ‘साइकिल रैली’ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना,

“आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत आयोजित हो रही है ‘साईकिल रैली’,

पटना।

बिहार के राज्यपाल फागु चौहान ने देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत आयोजित ‘साईकिल रैली’ को आज (17 सितंबर 2021 को) प्रातः 09 बजे राजभवन परिसर से हरी झंडी  दिखा कर दिल्ली के लिए रवाना किया। यह साइकिल रैली बिहार में जगदीशपुर एवं मोहनिया होते हुए 19 सितंबर 2021 को बनारस पहुंचेगी, उसके बाद यह साईकिल रैली 02 अक्तूबर 2021 को राजघाट दिल्ली पहुंचेगी।

‘साईकिल रैली’ फ्लैग ऑफ़ समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल फागु चौहान ने अपने आशीर्वचनों से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि केन्द्रीय  रिजर्व पुलिस बल भारत के सबसे पुराने केन्द्रीय बलों में से एक है, जो देश की आंतरिक सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। मौके पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस, बिहार सेक्टर के पुलिस महानिरीक्षक हेमंत प्रियदर्शी ने राज्यपाल फागु चौहान को स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं शॉल ओढा कर सम्मानित किया और कहा कि वर्तमान में सीआरपीएफ देश के आंतरिक सुरक्षा के लिए सबसे अग्रणी बल है। जिसने वर्ष 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले को वीरता से नाकाम किया और एक अत्यंत विस्फोटक स्थिति से देश को बचा लिया गया था। उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर, पुर्वोत्तर राज्यों, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में काउंटर इंसरजेंसी ऑपरेशन, दंगा विरोधी एवं भीड़ नियंत्रण, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों जैसे संसद एवं धार्मिक स्थलों तथा वैष्णो देवी मंदिर इत्यादि की सुरक्षा और जम्मू-कश्मीर  में अमरनाथ यात्रा को सुचारू-रूप से संचालित करवाना, वी.आई.पी. सुरक्षा तथा आपदा के समय राहत और बचाव कार्य का संचालन आदि करने में प्रमुख भूमिका निभाता है। 

‘साईकिल रैली’ फ्लैग ऑफ़ समारोह के दौरान बिहार सरकार के अपर गृह सचिव चैतन्य प्रसाद,आई.ए.एस., एस.आई.बी.पटना के अपर निदेशक हरिनाथ मिश्रा, आई.पी.एस.,  केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बिहार सेक्टर के पुलिस महानिरीक्षक हेमंत प्रियदर्शी,आई.पी.एस. पुलिस उप महानिरीक्षक एस.एम. हसनैन, उप महानिरीक्षक ओंकार सिंह चारक, पुलिस उप महानिरीक्षक पी.जोन्स, सीआरपीएफ के कमांण्डेन्ट मुन्ना सिंह, सत्येंद्र सिंह, सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 

सहायक कमाण्डेन्ट शैलेश  कुमार नेतृत्व  20 सदस्यीय ‘सायकिल रैली’ राजभवन से रवाना होने के बाद बिहार सेक्टर के अधिकारियों के साथ ‘सप्त शहीद’ मूर्ति पर पहुँची और माल्यार्पण किया और फिर साईकिल दल आगे की यात्रा के लिए रवाना हुई। साईकिल रैली का मुख्य उद्देश्य भारतीय नागरिकों के दिलों में देश भक्ति एवं सुरक्षा की भावना पैदा करना है। यह साईकिल रैली शारीरिक दुरूस्ती को प्रोत्सहित करने के साथ-साथ लोगों के बीच एकता की भावना का प्रसार भी करेगी। साथ ही रैली के क्रम में जहाँ-जहाँ स्वतंत्रता सेनानी मिलेंगे उन्हें सम्मानित किया जायेगा।  

देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत साईकिल रैली का आयोजन किया गया है। जो देश के चारों दिशाओं से अर्थात् कन्याकुमारी, साबरमती, जम्मू तथा जोरहाट से चलकर देश के विभिन्न भागों से होते हुए 02 अक्तूबर 2021 को राजघाट दिल्ली पहुंचेगी तथा वहां केन्द्रीय गृह मंत्री अमित साह द्वारा समारोहपूर्वक इनका स्वागत किया जाएगा। इसी श्रृंखला में जोरहाट से चलने वाले साईकिल वाहकों का एक दल गुवाहाटी, सिलीगुड़ी होते हुए दिनांक 16सितंबर 2021 को पटना पहुंची। पार्टी कमाण्डर शैलेश  कुमार, सहायक कमाण्डेंट ने ‘साईकिल रैली’ से जुडी अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने बताया कि फणीश्वरनाथ रेणु की घरती पर अररिया प्रशासन और जनता के साथ मिलकर फणीश्वर नाथ रेणु की प्रतिमा पर माल्यापर्णण किया। अररिया से आगे बधुआ गाँव के 103 वर्शीय स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा से मिलकर उन्हें सीआरपीएफ स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया । फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर  स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा के पौत्र के द्वारा स्वागत सभा का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों को पेंन-पेंसिल एवं चैकलेट दिया गया। फुलपरास के नरपतिनगर के स्वतंत्रता सेनानी स्व. नसीबलाल यादव एवं स्व. देवनारायण गुरमैता के परिवारिक सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। जिसके बाद दरभंगा पहुंचकर रात्रि विश्राम किया।

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत बिहार सेक्टर, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा वृक्षारोपण अभियान, फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम, बैंड प्रदर्शनी आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण अभियान 2020-21 के तहत अब तक बिहार सेक्टर के अधीन बटालियनों द्वारा 1,35,048 पौधे लगाये गये। फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम के तहत बिहार सेक्टर के अधीन कार्यालयों तथा बटालियनों में योगाभ्यास, खेल-कूद, दौड़, वाकथान एवं साइक्लोथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीँ ग्रुप केन्द्र केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल मुजफ्फरपुर द्वारा दिनांक 11सितंबर 2021 को चरखा पार्क मोतिहारी, 08सितंबर 2021 को गांधी बाल उद्यान मोतिहारी एवं 12 सितंबर 2021 को गांधी संग्रहालय मोतिहारी में बैंड प्रदर्शित किया गया। बैंड प्रदर्शन का कार्यक्रम अगस्त 2022 तक निरंतर जारी रहेगा ।

—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *