खास खबर मुंगेर

बाढ़ राहत शिविर में :  बच्चों के बीच दूध और पोषण लड्डू का वितरण,लड़कियों और महिलाओं को माहवारी के दौरान संक्रमणमुक्त कराने को सैनिटरी नैपकिन का वितरण, 

620 Views

बाढ़ राहत शिविर में :  बच्चों के बीच दूध और पोषण लड्डू का वितरण,लड़कियों और महिलाओं को माहवारी के दौरान संक्रमणमुक्त कराने को सैनिटरी नैपकिन का वितरण, 
मुंगेर। गत महीने  जिले के कई गांवों और मुहल्लों में आई भयंकर बाढ़ के दौरान  शहर सहित अन्य जगहों पर जिला प्रशासन के द्वारा  बाढ़ राहत शिविर का संचालन  किया गया। इन बाढ़ राहत शिविर में शरण लिए जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों से आए छोटे-छोटे बच्चों के सही पोषण और उन्हें कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस)  के द्वारा विशेष पहल की  गयी ।

इन बच्चों के लिए आईसीडीएस मुंगेर की  जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) वंदना पांडेय ने दूध और पोषण लड्डू की व्यवस्था करवायी | ताकि बाढ़ आपदा के दौरान बाढ़ राहत शिविर में अपने परिवार के साथ शरण लिए बच्चे कुपोषण के शिकार न हो जाएं । इसके अलावा बाढ़ राहत शिविर में शरण ली हुई लड़कियों और महिलाओं को माहवारी के दौरान होने वाले संक्रमण से बचाने के लिए आईसीडीएस  के द्वारा सैनिटरी नैपकिन का भी वितरण किया गया।इन मानकों का करें पालन और कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर : — मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।- विटामिन-सी युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करें।- साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें और सैनिटाइजर का उपयोग करें।- बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।- अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें और भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *