अपराध मुंगेर

नक्सलियों के लिए लेवी वसूली चार सैप जवानों की हत्या आरोपी मुखबिर नक्सली जमील कोड़ा गिरफ्तार,

918 Views

नक्सलियों के लिए लेवी वसूली चार सैप जवानों की हत्या आरोपी मुखबिर नक्सली जमील कोड़ा गिरफ्तार, मुंगेर।गुप्त सूचना के आधार पर जमालपुर एसटीएफ और पुलिस टीम ने लड़ैयाटांड थाना के सराधी गांव से नक्सलियों के लिए लेवी वसूली करने,  चार सैप जवानों की हत्या आरोपी,  मुखबिर नक्सली जमील कोड़ा गिरफ्तार किया।

जमील नक्सली के शीर्ष नेता प्रवेश दा सुरेश दा नागेश्वर कोड़ा और अर्जुन कोड़ा सहित कई बड़े कमांडरों मेें से एक है। कुख्यात की गिरफ्तारी के बाद उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। पंचायत चुनाव से पहले नक्सली की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है। पूछताछ के क्रम में जमील ने कई चौंकानें वली बातों का खुलासा किया है। एएसपी अभियान राजकुमार राज ने बताया कि उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार  पर कई जगहों पर छापेमारी की गई है। उन्होंने  कहा कि नक्लियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई और छापेमारी की जा रही है। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि सैप जवान हत्याकांड में शामिल नक्सली जमील कोड़ा सराधी गांव में छिपा है, इसके बाद कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया गया। जमील लकड़हारों से लेवी वसूल कर नक्सली के शीर्ष नेता सुरेश कोड़ा और नारायण कोड़ा को पहुंचाता था, जंगल में रहने वाले लकड़हारे से भोजन तैयार करवा कर नक्सलियों को भेजना एवं पुलिस की जानकारी नक्सलियों को देने का काम करता था।क्या है आरोप :-गिरफ्तार नक्सली जमील कोड़ा पर हवेली खड़गपुर ऋषि कुंड क्षेत्र में 1 जनवरी 2008 को 4 सैप जवानों की हत्या कांड में शामिल होने, भादवि की धारा 121ए, 120 बी, आर्म्स एक्ट 25 (वन बी) 26 (वन) 35, यूएपी एक्ट 12 /18 /19 /20 के तहत बरियारपुर थाना कांड संख्या 93/21 दिनांक 5 /8/21 एवं भादवि की धारा 147/ 148/ 149/  341/ 323/ 307/ 427/ 436 /385/ 387 120 (बी), 16/ 17/ 18/ 20/ यूएपी एक्ट के तहत कजरा थाना कांड संख्या 79/21 का नामजद अभियुक्त था। बहुत दिनों से पुलिस को इनकी तलाश थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *