खास खबर ब्रेकिंग न्यूज़ मुंगेर

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मध्य रात्रि में सदर अस्पताल में प्रगट हुए जिला पदाधिकारी किया औचक निरीक्षण,

920 Views

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मध्य रात्रि में सदर अस्पताल में प्रगट हुए जिला पदाधिकारी किया औचक निरीक्षण,स्वयं वाहन चलाकर पहुंचे अस्पताल, सभी निर्धारित /चिन्हित डॉक्टर और नर्स की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का दिया निदेश,इलाज एवं एडमिट के लिए 20 दिन से भटक रही महिला से की बात,चिकित्सक और नर्स से की गई स्पष्टीकरण की पृच्छा,
सरकार की मुफ्त स्वास्थ्य के संकल्प को हर हालत में  करना है पूरा : डीएम,
मुंंगेर।जग के कल्याण के लिए भगवान श्री कृष्ण का अवतरण हुआ पूरे जिले के मंदिरों में ढोल नगाड़े घंटी के धुन के बीच “भये प्रगट कृपाला दीन दयाला” की शब्द ध्वनि गूंज रही थी दूसरी ओरबेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के प्रति सजग जिला पदधिकारी नवीन कुमार रात्रि 12 बजे सदर अस्पताल में स्वयं वाहन चलाकर गुप्त रूप से औचक निरीक्षण करने प्रगट हुए।

उन्होंने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया,  तदोपरांत अन्य पदाधिकारी को भी बुलाया। जिसमें सिविल सर्जन  एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक थे। जिला पदाधिकारी ने आपातकालीन सेवा , महिला विभाग, आईसीयू, प्रतिरक्षण कार्यालय, सामान्य वार्ड का निरीक्षण किया गया, दवा की स्थिति उपकरण /उपस्कर स्थिति पर निरीक्षण किया। ड्रेस में नहीं रहने वाले कर्मियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही वैसी परिचारिका जो अनुपस्थित पायी गयी उन्हें भी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

  औचक निरीक्षण में उन्होने एक वार्ड में महिला से बात कर पाया कि वे पिछले 20 दिनों से एडमिट हेतु आयी है, पर सही से इलाज और एडमिट नहीं हो पाई है।सम्बन्धित चिकित्सक और नर्स से स्पष्टीकरण की पृच्छा की गई।उन्होंने सिविल सर्जन और अस्पताल अधीक्षक को औचक निरीक्षण करने का निदेश दिया।रात्रि में सभी वार्डों का प्रोपर मोनिटरिंग करने को कहा गया। रात्रि शिफ्ट में सभी निर्धारित /चिन्हित डॉक्टर और नर्स की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का भी निदेश दिया गया। मुफ्त स्वास्थ्य प्रदान में बिचैलिये पर विशेष नज़र रखने को कहा गया।अस्पताल परिसर में बाहरी एम्बुलेंस या विचौलियों द्वारा मरीजों के बहलाने फुसलाने का यदि कोई बात नज़र में आती है, तो अविलम्ब गश्ती दल को इसकी सूचना देने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि सरकार की मुफ्त स्वास्थ्य के संकल्प को हर हालत में पूरा करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *