खास खबर मुंगेर

स्वतंत्रता सेनानी शाह ज़ुबैर के जीवनी पर आधारित पुस्तक का विमोचन,

704 Views

 स्वतंत्रता सेनानी शाह ज़ुबैर के जीवनी पर आधारित पुस्तक का विमोचन,
 मुंगेर।बिहार के महान स्वतंत्रता सेनानी शाह मुहम्मद ज़ुबैर की जीवनी पर डॉ. मोहम्मद आसिफ अली द्वारा लिखित किताब “द बिल्डर्स ऑफ मॉडर्न इंडिया एस एम ज़ुबैर” का विमोचन अब्दुल हमीद चौक स्थित चाँद महल में मुख्य अतिथि हीरो राजन कुमार,  डीपीआरओ  दिनेश कुमार, प्रो. बीसी पाण्डेय, प्रो. शब्बीर हसन, प्रो. अभय कुमार, प्रो. श्याम कुमार, प्रो. जैन शम्सी और प्रो. रोहित कुमार ने संयुक्त्त्त रूप से किया।  सभी ने एसएम ज़ुबैर के कारनामों को याद किया और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान की चर्चा की। 

राजन कुमार ने बताया कि एसएम ज़ुबैर फ्रीडम फाइटर थे। वह एक अच्छे इंसान थे। उनके नाम पर मुंगेर में शाह ज़ुबैर रोड भी है। डॉ मोहम्मद आसिफ अली ने काफी रिसर्च के बाद उनकी ज़िंदगी पर यह किताब “द बिल्डर्स ऑफ मॉडर्न इंडिया एस एम ज़ुबैर” लिखी है। उन्होंने कहा कि शाह मोहम्मद ज़ुबैर की राजनीतिक विरासत को उनके पोते एनसीपी के सांसद तारिक अनवर (कटीहार) और शाह इमरान (अरवल) ने सम्भाल रखा है। मौके पर अन्य गणमान्य लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *