खास खबर मुंगेर

कल्याण से जुड़े विभिन्न कार्यो की जिला पदाधिकारी ने की समीक्षा,
आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर कमियों को अविलंब दूर करने का दिया निर्देश, 

564 Views

कल्याण से जुड़े विभिन्न कार्यो की जिला पदाधिकारी ने की समीक्षा,
आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर कमियों को अविलंब दूर करने का दिया निर्देश, मुंगेर।कल्याण से जुड़े विभिन्न कार्यो की समीक्षा जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों से किया। कल्याण विभाग के कार्याे की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी आवासीय विद्यालय का सतत निरीक्षण करे।

निरीक्षण उपरांत पाये जाने वाले कमियों को अविलंब दूर करने का प्रयास करे। निरीक्षण की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने कहा कि अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं महिला पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से आवासीय विद्यालय एवं बालिका छात्रावास का संयुक्त निरीक्षण करेगे। विशेष कर सुरक्षा एवं खानपान की दृष्टि से निरीक्षण करने तथा निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया गया। जिला कल्याण पदाधिकारी को पूर्व में भी यह निदेश दिया गया था। जिला कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि आवागमन से संबंधित पंजी संधारण किया जा रहा है तथा सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। जिला पदाधिकारी ने बायोमैट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने का निदेश दिया। छात्रावास संचालन का मार्गदर्शिका के अनुरूप शत प्रतिशत अनुपालन करने तथा आवश्यकतानुसार और भी सीसीटीवी कैमरा लगाने का निदेश दिया गया।         अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं की भी समीक्षा हुई। जिला पदाधिकारी  नवीन कुमार ने एक बार पुनः जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को निदेश दिया कि तलाकशुदा महिलाओं के लिए चल रही आर्थिक प्रोत्साहन योजना का व्यापक प्रचार प्रसार संबंधित समूह के साथ बैठक कर करें। अधिक से अधिक लोगों से आवेदन सृजित करे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि अभी मात्र 11 महिलाओं को इसका लाभ दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर उनके क्षेत्राधीन सभी मुस्लिम महिला जनप्रतिनिधियों की सूची प्राप्त करे। सोशल मीडिया के माध्यम से भी उनके बीच योजनाओं की जानकारी रखें। उनके साथ बैठक करे तथा एक सप्ताह में फलाफल संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करे। मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत इंटर पास 33 विद्यार्थी जबकि मैट्रिक पास में 177 विद्यार्थी को चिह्नित किया गया है। इनमें से क्रमशः 24 और 157 बच्चों को ही राशि भुगतान किया गया है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि शेष बच्चों से संपर्क स्थापित कर प्रोत्साहन राशि देने सुनिश्चित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *