खास खबर मुंगेर

डीएम ने की जल जीवन हरियाली और सात निश्चय योजना कार्य-प्रगति की समीक्षा, दिये कई निदेश,

485 Views

डीएम ने की जल जीवन हरियाली और सात निश्चय योजना कार्य-प्रगति की समीक्षा, दिये कई निदेश,
मुंगेर।   जल जीवन हरियाली और सात निश्चय अन्तर्गत हो रहे कार्य-प्रगति की समीक्षा जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने संग्रहालय सभागार में समीक्षा बैठक किया। सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा और नगर निकायों के नोडल पदाधिकारियों को सर्वेक्षण हेतु शेष बचे जल संरचनाओं का अविलंब सर्वे कर प्रतिवेदित करने का निदेश दिया गया।

30 अगस्त 2021 तक सर्वे कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया। 05 एकड़ से कम तालाबों के जीर्णोद्धार कार्य में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा धीमी प्रगति जीयोटैग नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। जिला पदाधिकारी ने सख्त निदेश देते हुए कहा कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत सभी प्रारंभ किये गये कार्यो का जीयोटैग अविलंब अनिवार्य रूप से करे। जीयोटैग कार्य के प्रगति के अनुरूप बार-बार करें और कार्य समाप्ति उपरांत अंतिम रूप से जीयोटैग करे। उन्होंने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को निदेश देते हुए कहा कि जल जीवन अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत में अंचलाधिकारी के माध्यम से पार्क हेतु जमीन तलाशे और सुन्दर पार्क के रूप में विकसित करे। जल संचयन संरचनाओं यथा तालाब, अहर, पईन के जीर्णोद्धार कार्य की भी समीक्षा की गयी। जीर्णोद्धार कार्य में अभी भी लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि में कमी है। इस योजना में भी कार्य के प्रारंभ में नियमानुसार जीयोटैग करने का निदेश दिया गया। सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार कार्य में भी धीमी प्रगति होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। प्रत्येक पंचायत में 03-03 कुओं का जीर्णाेद्धार एवं सोकपीट का निर्माण कार्य प्रारंभ कराते हुए चरणवार जीयोटैगिंग कराने का निदेश दिया गया था। सोख्ता, चेकडेम, नये जल स्रोतों का सृजन, वृक्षारोपण कार्यो की समीक्षा की। खेत पोखड़ी कार्यक्रम अन्तर्गत एक एकड़ से अधिक निजी स्वामित्व वाले खेतों  (100×100) फीट में तालाब निर्माण कराना है। सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि किसान सलाकार एवं किसान समन्वयक की सहायता से किसानों को माॅटिवेट करे। उन्हें बताये कि किस तरह से पोखर बनने से उनके खेत में जल हमेशा बना रहेगा। मछली पालन कर आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बनेगे। जिला मत्स्य पदाधिकारी क्षेत्रवार मछली पालन के आर्थिक आय का गणना कर सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को उपलब्ध करायेगे। निश्चय ही यह किसानों के लिए काफी फायदेमंद वाली योजना है। सरकार की सभी योजनाओं को सभी स्तर पर जीयोटैग करना अनिवार्य है। सभी पंचायत के कनीय अभियंता को ऐसा करने का निदेश दिया गया। बुडको के अभियंता को जलापूर्ति योजना में लगातार माॅनिटेरिंग करने का निदेश दिया गया। खड़गपुर शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति योजना को 15 सितम्बर तक पूर्ण करने का निदेश दिया गया है। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक पदाधिकारी, खड़गपुर नगर निकाय एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी खड़गपुर नगर क्षेत्र में जलापूर्ति योजना का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण कर प्रतिवेदित करेगे। जमालपुर जलापूर्ति योजना तीन माह में पूर्ण करने की बात पीएचईडी कार्यपालक अभियंता ने कही। निश्चय साॅफ्ट पर अपलोडिंग सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। पेयजल योजना में सभी कनीय अभियंता द्वारा सर्वेक्षण किया जा रहा है और सभी योजनाओं में बोर्ड, टंकी घेराबंदी, विद्युत कनेक्शन, अनुरक्षण का नाम मोबाईल नम्बर के साथ अंकित होना अनिवार्य है। बैठक में उप विकास आयुक्त  संजय कुमार, अपर समाहर्ता  विद्यानंद सिंह तथा संबंधित पदाधिकारी  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *