खास खबर संग्रामपुर

राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने वाले  महिला पुरुष की लगी भीड़,
राशन कार्ड बनवाने के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं बिचौलिए,

660 Views

राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने वाले  महिला पुरुष की लगी भीड़,
राशन कार्ड बनवाने के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं बिचौलिए,

 संग्रामपुर।जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अब राशन कार्ड के लिए लोगों को ना जनगणना प्रपत्र देने की जरूरत होगी। और ना ही लेख प्रमाणक के द्वारा शपथ प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ेगी। जिसको लेकर पिछले 10 दिनों से प्रखंड सह अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। हर दिन सुबह 10:00 बजे से ही राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने वाले सैंकड़ों महिला पुरुष की भीड़ लगी रहती है। जिसके कारण अन्य कार्यों के लिए आवेदन करने वाले लोगों एवं कर्मियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन जमा करने वाले लोगों की भीड़ व आक्रामकता देखकर न तो कोई कर्मी विरोध जताने की कोशिश करते हैं और ना जाति, आवासीय, आय सहित अन्य प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने वाले आवेदक। महिलाओं व पुरुषों की इस भीड़ में काउंटर के लाइन में लगना सामान्य लोगों की बूते की बात नहीं है। मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र की राशन कार्ड से वंचित जनता एवं महिलाएं छोटे छोटे बच्चे को लेकर खाने पीने की सामग्री लेकर अहले सुबह से प्रखंड परिसर में आकर आरटीपीएस काउंटर पर लाइन में लग जाते हैं। इतना ही नहीं है इस घोषणा को लेकर कई बिचौलिए अपनी रोटी भी सेक रहे हैं। दूरदराज से आए ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं से राशन कार्ड बनवाने के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं। तो कई ब्लॉक परिसर के बाहर फॉर्म भरने के नाम पर मोटी रकम वसूलते देखे जा रहे हैं। ऐसे में लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। इस संदर्भ में दीदारगंज पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष पोरस यादव ने कहा कि इन दिनों राशन कार्ड बनवाने के नाम पर बिचौलियों द्वारा लोगों से मोटी रकम वसूली जा रही है जो निंदनीय है जिला संयोजक भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ रामखेलावन शर्मा ने कहा कि जिला अधिकारी के निर्देश पर राशन कार्ड से वंचित परिवारों के लिए राशन कार्ड बनाने का यह सुनहरा अवसर लोगों को दिया गया है। ऐसे में लोग खुद से आरटीपीएस काउंटर पर अपना फॉर्म सबमिट करें। किसी बिचौलिए के चंगुल में फंसने से बचें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *