खास खबर मुंगेर

जिला पदाधिकारी ने किया टाउन हाई स्कूल का औचक निरीक्षण,
अधिक शुल्क वसूली की आ रही थी शिकायत,
शिक्षकेत्तर कर्मी पर विधिसम्मत कार्रवाई करने का दिया निदेश, 

678 Views

जिला पदाधिकारी ने किया टाउन हाई स्कूल का औचक निरीक्षण,
अधिक शुल्क वसूली की आ रही थी शिकायत,
शिक्षकेत्तर कर्मी पर विधिसम्मत कार्रवाई करने का दिया निदेश, 

मुंगेर।सरकार की उचित एवं निर्धारित शुल्क पर लोगों को शिक्षा प्रदान करने की योजना को धरातल पर उतारना जिला प्रशासन की प्राथमिक लक्ष्य है। बीते दिनों अधिक शुल्क वसूली की शिकायत आ रही थी। जिला पदाधिकारी  नवीन कुमार ने शहर स्थित टाउन हाई स्कूल में औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों के बयान पर शिक्षकेत्तर कर्मी पर विधिसम्मत कार्रवाई करने का निदेश अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया। इस विद्यालय में एडमिशन शुल्क निर्धारित शुल्क से अधिक लिया जा रहा था। उच्च विद्यालय बांक एवं विद्यालय पाटम का भी निरीक्षण किया गया। जहाॅ शिक्षक एवं गैर शिक्षण कर्मी उपस्थित नहीं पाये गये, न ही कही भी नामांकन शुल्क संबंधित विवरण अंकित एवं प्रदर्शित था। जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया कि निर्धारित समय सारणी एवं शिक्षकों की उपस्थिति को सुनिश्चित करायेगे। सभी सीआरपी, बीआरपी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि लगातार एवं नियमित रूप से शिक्षकों के साथ बैठक कर प्रतिदिन प्रतिवेदन देंगे तथा सरकार की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के संकल्प को अमलीजामा पहनाने का कार्य करेगे। उन्होंने कहा कि स्कूलों की जांच लगातार चलायी जायेगी। प्रखंड के वरीय पदाधिकारी भी नियमित रूप से जाॅच कर शिक्षकों की उपस्थिति एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य को सुनिश्चित करेगे। उन्होंने कहा कि जो भी शिक्षक अच्छा कार्य करेगे उन्हें प्रति तीन माह पर पुरस्कृत भी किया जायेगा। बाढ़ के पानी उतरने पर स्कूलों में साफ सफाई एवं ब्लीचिंग छिड़काव करने का निदेश स्वास्थ्य विभाग को दिया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त  संजय कुमार,  जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी  दिनेश कुमार  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *