मध्यप्रदेश में बेरोजगारी के खिलाफ युवाओं के आंदोलन पर हुए लाठीचार्ज के विरुद्ध प्रदर्शन, मुंंगेर।मध्यप्रदेश में बेरोजगारी के खिलाफ युवाओं के आंदोलन पर हुए लाठीचार्ज के विरुद्ध एआईडीवाईओ ने प्रदर्शन किया। एआईडीवाईओ के जिलाअध्यक्ष रविंद्र मंडल ने घटना की निंदा करते हुए कहा किरोजगार की मांग को लेकर पिछले कई वर्षों से मध्यप्रदेश में चल रहे युवा आंदोलनों के लिए इकट्ठे हुए नौजवानों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पुलिस प्रशासन ने जुलूस को ना सिर्फ रोका बल्कि बिना कोई बातचीत किए आंदोलनकारियों पर अंधाधुंध लाठी बरसाना शुरू कर दीया। जिसमें 40 से ज्यादानौजवानों को चोंटे आयी है। महिला आंदोलनकारियों को भी बख्शा नहीं गया। 100 से ज्यादा नौजवानोंको हीरासत में ले लिया गया।आज देश के नौजवानों के सामने रोजगार का संकट है। उनके सामने जायज मांगों को लेकर आंदोलन केअलावा कोई रास्ता बचा नहीं है। पिछले 4 सालों से देश में कोई भर्ती नही आई है। हजारों नौजवानकी नौकरी की उम्र सीमा खत्म हो गयी है और वे हताशा में डिप्रेशन व आत्महत्या तक करने को विवश हैं। मौके पर एआईडीवाईओ के पंकज प्रीतम सहित अन्य नौजवान थे।
