खास खबर मुंगेर

जनता के दरबार में डीएम ने सुना 50 आवेदकों की शिकायत,

496 Views

जनता के दरबार में डीएम ने सुना 50 आवेदकों की शिकायत,
 मुंगेर।जनता के दरबार में जिला पदाधिकारी कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने 50 आवेदकों की शिकायतों को सुना तथा नियमानुसार संबंधित पदाधिकारी को निदेशित करते हुए निष्पादन भी किया। मुख्य रूप से भूमि विवाद, कोविड एवं सेवांत लाभ, राजस्व के मामले आये। सेवांत लाभ नहीं मिलने के प्रश्न निदेश दिया गया कि सेवा शिकायत, निवारण के ऑनलाईन पोर्टल पर आवेदन करें। आयुष चिकित्सा पदाधिकारी के सेवांत लाभ के मामलों को भी ऑनस्पाॅट निवारण किया गया। राशन कार्ड, अनुकंपा, दाखिल खारिज, बासगित पर्चा संबधित मामले आये। कई मामले मारपीट और झगड़े के थे, जिसे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भेजा गया। घरेलू विवाद संबंधित विषयों में महिला हेल्पलाइन को निदेश दिया गया। चारदीवारी बनाने में अवरोध, पेंशन, लक्ष्मीबाई विधवा पेंशन, स्वरोजगार हेतु ऋण, कोविड में वाहन एवं क्वाॅरेटिन सेंटर के भुगतान से संबंधित मामले भी आये। बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *