मोटरसाइकिल दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी, पुलिस ने जख्मी युवक को इलाज के लिए पहुंचाया स्वास्थ्य केंद्र, हवेली खड़गपुर।
खड़गपुर- बरियारपुर मुख्य मार्ग शिवपुर लौगांय के समीप निर्माणाधीन पुल के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना होते ही शामपुर थाना प्रभारी पप्पन कुमार ने पुलिस और आसपास के ग्रामीणों की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में इलाज के लिए जख्मी युवक को भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार प्रखंड के अग्रहण गांव के यादव टोला निवासी गंगा यादव का 25 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार खड़गपुर बाजार से अपने ससुराल खरौंजा मुंगेर अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी युवक अपनी मोटरसाइकिल को डायवर्सन की तरफ से नहीं जाकर सीधे पुल की ओर से ही जाने के प्रयास में मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आसपास के ग्रामीणों के द्वारा काफी देर तक जख्मी को अस्पताल पहुंचाने के लिए वाहन का इंतजार करना पड़ा, इसी क्रम में शामपुर सहायक थाना पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से जख्मी युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों के द्वारा युवक का प्राथमिक उपचार किया गया । युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। जख्मी युवक के सिर में गहरी चोटें आई है।
