खास खबर जमालपुर

स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेल सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, आरपीएफ व जीआरपी ने चलाया तलाशी / चेकिंग अभियान,

496 Views

स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेल सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, आरपीएफ व जीआरपी ने चलाया तलाशी / चेकिंग अभियान,

जमालपुर।पूर्व रेलवे के अंतर्गत मालदा मंडल के मॉडल रेलवे स्टेशन जमालपुर में मेल,एक्सप्रेस एवं लोकल ट्रेनों का संचालन होने के साथ ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है। सुरक्षा को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।क्या कर रही है पुलिस :-रेलवे स्टे‍शन में यात्रियों का जमावड़ा होने के साथ ही सुरक्षा कर्मियों ने स्वतंत्रता दिवस से पूर्व स्क्वाड डॉग और बम स्क्वाड के साथ मॉडल स्टेशन जमालपुर के प्लेटफार्म नंबर1, 2, 3 और 4, यात्री विश्रामालय, पेटिको, पार्किंग स्टैंड, रेल पटरियों सहित रेलवे यार्ड में चेकिंग अभियान चलाया।स्टेशन परिसर के बाहर होने वाली गतिविधियों पर भी पैनी नजर :-रेलवे द्वारा चल रहीं स्पेशल,लोकल ट्रेनों एवं लंबी दूरी की यात्री ट्रेनों को भी खंगाला गया। इसके अलावा स्टेशनों की सुरक्षा को भी चाकचौबंद किया गया है। स्टेशन परिसर के बाहर होने वाली गतिविधियों पर भी सीसीटीवी कैमरों की मदद से रेल प्रशासन ने पैनी नजर बना रखी है। स्टेशन में आरपीएफ एएससी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा कर्मियों ने स्टे‍शन परिसर और यार्ड आदि की जांच की।रेल यात्रियों के खंगाले जा रहे हैं  बैगों :- जमालपुर जीआरपी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा कर्मियों ने सुरक्षा के लिहाज से डॉग स्क्वायड के साथ स्टेशन परिसर और यार्ड की जांच की और स्पेशल लोकल ट्रेनों की भी चेकिंग की। रेल यात्रियों के बैगों को भी खंगाला गया। इसके अलावा भी जवानों ने एहतियातन रेल परिसर में तलाशी अभियान चलाया।हाई अलर्ट पर है संवेदनशील स्टेशन :-आरपीएफ एससी श्री अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जमालपुर के अलावा बरियारपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर सहित मालदा मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी प्रमुख रेल स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। अन्य संवेदनशील स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था को भी पुख्ता किया गया है। उन्होंने बताया कि किसी भी खतरे के मद्देनजर रेलवे पूरी तरह अलर्ट है। रेलवे के अंतर्गत सभी प्रमुख स्टेशनों पर सतर्कता बरती जा रही है। मौक़े पर इंटेलिजेंस ऑफिसर बिपिन कुमार सिंह, एसआई कुलदीप मुख्य रूप से थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *