धरहरा

समस्या : दशरथपुर -भलार बायपास पथ जर्जर, कीचड़ में चलना हुआ मुश्किल,   ग्रामीणों ने ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत सिन्हा व डीएम से की सड़क निर्माण की मांग, 

673 Views

दशरथपुर -भलार बायपास पथ जर्जर, कीचड़ में चलना हुआ मुश्किल,   ग्रामीणों ने ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत सिन्हा व डीएम से की सड़क निर्माण की मांग, 

  धरहरा। धरहरा प्रखंड में सड़कों के निर्माण में सरकार ने जहां खजाना खोल अरबों रुपये पानी में बहा दिया।  सड़क निर्माण हुई अनियमितताओं व लूट-खसोट के कारण  ग्रामीणों की परेशानियां दूर नहीं हुई।  धरहरा प्रखंड के दशरथपुर-भलार बायपास पथ का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा  2 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से कराया गया।  सड़क के निर्माण में विभागीय अधिकारियों के सांठ-गांठ से संवेदक के द्वारा घोर अनियमिताएं बरतने के कारण सड़क का टूटना जारी  था। सड़क के मेंटेनेंस पर भी ध्यान नहीं दिया गया। परिणाम स्वरूप वर्तमान में सड़क जर्जर हो गयी है। ग्रामीणों ने दर्जनों बार विभागीय अधिकारी को पत्र लिखकर सड़क के मेंटेनेंस का गुहार लगाते रही, पर सड़क के संवेदक या विभागीय पदाधिकारी एक कानों में जूं तक नहीं रेंगी।  फलतः सड़क में जगह-जगह टूटने के साथ ही बड़े-बड़े गड्ढे भी हो गया है। हल्की बारिश में भी यह कीचड़मय हो जाता है। जिसपर राहगीरों का चलना मुश्किल हो जाता है। पता ही नहीं चलता है कि सड़क में गड्ढे है या गड्ढे में सड़क है। इस मार्ग का पुल ध्वस्त होने के बाद पूर्व ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने कार्यपालक अभियंता को सड़क को अविलंब मरम्मत कराने का  निर्देश दिया। इसके बावजूद अब तक विभाग के अधिकारियों व संवेदक ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। भलार गांव की आबादी 3200 के करीब है। यह गांव स्वर्ण, महादलित , पिछड़ी जाति बाहुल्य इलाका है। यहां के ग्रामीणों को जमालपुर-धरहरा मुख्यमार्ग व सफ़ियासराय लाल खां चौक-भलार मुख्यमार्ग की कीचड़युक्त सड़क के सहारे आना जाना पड़ता है। सड़क जर्जर होने के कारण  इस गांव में एम्बुलेंस तक आने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क जर्जर होने के कारण आये दिन इस मार्ग में वाहनों का फंसना व दुर्घटना होना आमबात हो गई है।  दर्जनों ग्रामीणों ने ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत सिन्हा,  मुगेंर के डीएम नवीन कुमार से सड़क का निर्माण कराये जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *