ग्रामीण विकास मंत्री का परसा गांव में हुआ भव्य स्वागत, परसा गांव में पूर्व प्रत्याशी राजीव सिंह का है आवास,
तारापुर। तारापुर विधानसभा क्षेत्र में दो दिवसीय दौरे पर क्षेत्र के भिन्न भिन्न पंचायत में मनरेगा योजना से पूर्ण किये गये दर्जनों योजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचे बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का भव्य स्वागत प्रखंड के परसा गांव में पूर्व प्रत्याशी राजीव सिंह के आवास पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने रविवार को किया। मौके पर उपस्थित पार्टी के राजीव सिंह प्रखंड परामर्श समिति के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह व अन्य ने योजनाओं का उद्घाटन करने टेटिया बंबर प्रखंड जा रहे मंत्री श्री कुमार को बुके एवम अंग वस्त्र देकर उनका भव्य स्वागत किया।स्वागत कार्यक्रम में मंत्री श्री कुमार ने पार्टी नेताओं के बीच परसा गांव में 10 से 15 मिंट का समय दिया । उन्होंने तारापुर उपचुनाव के संबंध में इशारों में अपनी बात को पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के बीच रखा। तत्पश्चात टेटिया बंबर के लिए अपने काफिले के साथ प्रस्थान कर गए।
