संग्रामपुर

समस्या : विकास का ढिंढोरा पीटने वाले मंत्री जी रामपुर पंचायत के वार्ड 11 को भी देखें,

613 Views

विकास का ढिंढोरा पीटने वाले मंत्री जी रामपुर पंचायत के वार्ड 11 को भी देखें,

 संग्रामपुर । सरकार के मंत्री जी इन दिनों राज्य में विकास के ढिंढोरा पीटते नहीं थक रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के शत-प्रतिशत दावे भी किए जा रहे हैं।  आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव देखने को मिल रहा है। विदित हो कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत राज्य में हर गली नाली एवं हर गली पक्की करण का वादा कोरा साबित हो रहा है। कुछ ऐसा ही नजारा प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड 11 में देखा जा रहा हैं। जहां नाले का निर्माण नहीं होने के कारण 11 नंबर वार्ड के घनी आबादी के बीच होकर जाने वाली सड़क सालों भर पानी में डूबा रहता है। ग्रामीणों की मानें तो विकास का ढिंढोरा पीटने वाले मंत्री जी देखें कि बरसात के अलावे सालों भर गली में पानी जमा रहने से लोगों की आवाजाही में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वार्ड संख्या 11 निवासी 90 वर्षीय सुलोचना देवी ने कहा कि मेरा उम्र लगभग 90 वर्ष हो गया 90 वर्ष बीत जाने के बाद आज तक इस गली में नाली का निर्माण नहीं हुआ और सालों भर घरों का पानी एवं बरसाती पानी से सड़क लबालब भरी रहती है जिसका सुधि आज तक ना तो कोई जनप्रतिनिधि ने ली है। और ना ही संबंधित विभाग के कोई पदाधिकारी। ग्रामीण मनोहर प्रसाद सिंह, विनय कुमार, संजीव कुमार आदि ने कहा कि इस समस्या को लेकर प्रखंड से लेकर अनुमंडल के अलावे पंचायत जनप्रतिनिधि विधायक तक को अवगत करवाया गया है । आज तक इस समस्या का समाधान ना तो पदाधिकारी और ना ही जनप्रतिनिधि ने निकाला है। ग्रामीणों ने एक सुर में कहा कि आगामी पंचायत चुनाव एवं विधानसभा उपचुनाव में हम सभी वोट बहिष्कार के साथ-साथ सड़क जाम भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *