मुंगेर राजनीति

जातीय आधार पर जनगणना सहित अन्य मांगों को लेकर राजद का प्रदर्शन व रैली, 

575 Views

जातीय आधार पर जनगणना सहित अन्य मांगों को लेकर राजद का प्रदर्शन व रैली, 
 मुंंगेर। बिहार प्रदेश राजद कमीटी के निर्देशानुसार  जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय जनगणना जातीय आधार पर कराने, आरक्षण में बैकलॉग की व्यवस्था एवं मंडल कमीशन की सभी अनु संस्थाएं को लागू कराने हेतु राजद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया एवं रैली निकाली। अलग-अलग ग्रुप में रैलियां निकाली गई एक ग्रुप जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ राजद की ओर से मुंगेर रेलवे स्टेशन स्थित राजद नेता श्रीकांत यादव के निवास से रैली निकाली गयी जो शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए राजीव गांधी चौक पर संपन्न हुआ। रैली का नेतृत्व राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब उर रहमान, राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह राजद के जिला उपाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार सुमन, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद साहब मल्लिक,  राजद जिला मुंगेर के महासचिव श्रीकांत यादव, महानगर राजद के अध्यक्ष मोहम्मद जुनेद, युवा राजद के प्रदेश महासचिव उपमहापौर सुनील राय, युवा राजद मुंगेर के महानगर अध्यक्ष आदर्श कुमार राजा कर रहे थे। 

रैैली के क्रम में राजद नेता जातीय जनगणना कराओ अन्यथा गद्दी छोड़ दो… मंडल कमीशन पूर्णतया लागू करना होगा… आदि के नारे लगा रहे थे। दूूसरी  ओर  जिलाध्यक्ष डॉ देवकीनन्दन सिंह,  जिला प्रभारी प्रो. कुमार चंद्रदीप, युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव सह मुंगेर विधानसभा के राजद प्रत्याशी अविनाश कुमार विधार्थी उर्फ़ मुकेश यादव के संयुक्त नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।  राजद के वरिष्ठ नेता नरेश सिंह यादव,जिला उपाध्यक्ष प्रो शब्बीर हसन, संजय पासवान,प्रदेश सचिव दिनेश यादव,जिला प्रवक्ता सह उपाध्यक्ष मंटू शर्मा जिला महासचिव सह मीडिया प्रभारी गजेंद्र कु हिमांशु उर्फ अरविंद महासचिव मंटू यादव,मो एजाज अहमद, राजद के जिला युवा अध्यक्ष मो आसिफ वसीम,महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ. बबिता भारती,महानगर महिला प्रकोष्ठ की इशरत प्रवीण,महासचिव रंजीत गुप्ता, व्यवसायीक प्रकोष्ठ के  कुमार सौरव जायसवाल विश्वविद्यालय राजद अध्यक्ष राज यादव सहित  राजद नेता कार्यकर्ता ने राजद कार्यालय आजद चौंक से बेकारपुर होते हुए शहर के मुख्य मार्ग होते हुए एक नम्बर ट्रफिक तक पार्टी का झंडा, बैनर, मांगो का कट आउट हांथो में लेकर प्रदर्शन किया।क्या है मांग :- जिलाध्यक्ष डॉ देवकीनन्दन सिंह ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश पर प्रदर्शन एवं रैली की गई जिसमें जातिय जनगणना लागू करो, आरक्षण वैकलॉग के तहत खाली लाखों रिक्त पदों को अविलंब भरो, मंडल कमीशन की बची शेष सिफारिशों को लागू करो शामिल है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल के 6  सदस्यीय शिष्मण्डल अपनी मांगों का ज्ञापन जिला अधिकारी को सुपुर्द किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *