भवन निर्माण मंत्री अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में पहुंचे संग्रामपुर,
कहा मुख्यमंत्री ने उन्हें सौंपा है तारापुर विधानसभा क्षेत्र की निगरानी का कार्य,
उपचुनाव में टिकट पाने वाले नेताओं की थी भीड़,
संग्रामपुर। बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में संग्रामपुर पहुंचे। प्रखंड मुख्यालय के रामधनी भगत स्मृति भवन में जदयू कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। मंत्री के आगमन पर सर्वाधिक उत्साह तारापुर विधानसभा उपचुनाव में टिकट प्राप्त करने वाले नेताओं एवं उनके समर्थकों के बीच देखी गई। संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमल नयन सिंह ने की। उन्होंनेे कहा कि तारापुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मेवालाल चौधरी एवं नीता चौधरी असामयिक निधन से जदयू कार्यकर्ताओं में शून्य की स्थिति आ गई है। जिसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चिंतित हैं और उन्होंने जब तक विधानसभा चुनाव नहीं हो जाता है तब तक उनको तारापुर विधानसभा क्षेत्र के निगरानी का दायित्व सौंपा है। उन्होंने नीतीश सरकार के 15 वर्ष के कार्यकाल के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य, सड़क आदि सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। बालिका शिक्षा के प्रति सरकार का प्रयास काफी सफल रहा है। पंचायती राज व्यवस्था में अनुसूचित जाति पिछड़ी जाति एवं महिलाओं को आरक्षण देकर समाज के मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया गया है। उसके भी परिणाम सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में शामिल हर घर नल का जल योजना के माध्यम से लोगों के शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। मौके पर पूर्व विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी, ऑल इंडिया हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष विजय सिंह, पूर्व प्रत्याशी राजीव सिंह, इंजीनियर रवि प्रकाश, रोहित चौधरी, निर्मल सिंह, निलेश कुमार सिंह, के अलावे जदयू जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अनुरंजन सिंह, जयप्रकाश सिंह, मनोज कुमार रघु, मुकेश कुमार सिंह, शंभू भगत राजन, प्रमोद भगत, जय कुमार सिंह, राकेश कुमार रौशन उर्फ बमबम सहित दर्जनों कार्यकर्ता थे।

भवन निर्माण मंत्री अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में पहुंचे संग्रामपुर,
कहा मुख्यमंत्री ने उन्हें सौंपा है तारापुर विधानसभा क्षेत्र की निगरानी का कार्य,
उपचुनाव में टिकट पाने वाले नेताओं की थी भीड़,
493 Views