खास खबर धरहरा

जल जीवन हरियाली के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक,

537 Views

जल जीवन हरियाली के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक,

  धरहरा ।जल जीवन हरियाली के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई  ।  अध्यक्षता  बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने की । मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी  रामानुज कुमार ने कहा कि प्राकृतिक धरोहर को बचाने के लिए मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट  योजना जल जीवन हरियाली के सफल क्रियान्वयन  से  तालाब ,आहर , चैकडैम्प का निर्माण तीव्र गति से किया जाना है।  तभी प्राकृतिक धरोहर सुरक्षित रहेगी। जिसको लेकर उन्होने   परामर्शदात्री समिति  से अपने अपने पंचायत मे सर्वे कर सूचि उपलब्ध कराने को कहा गया ताकि एक एकड़ से बडा़ तालाब ,आहर , पैन ,चैकडैम्प का निर्माण  जल संसाधन विभाग द्वारा अतिशीध्र प्रारंभ हो सके एवं जल जीवन हरियाली योजनाओ से प्राकृतिक जल स्त्रोत को संरक्षित के साथ ही पर्यावरण  सुरक्षित रखने की सरकार के लक्ष्य को रेखांकित किया जाय । बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने जनप्रतिनिधियो   को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जल जीवन हरियाली योजना के सफल क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने की अपील किया । बैठक में जल संसाधन विभाग मुंगेर के कनीय अभियंता अलख कुमार सिंह सहित योजना से जुडे़ पदाधिकारी एवं परामर्शदात्री समिति के जनप्रतिनिधि  थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *