एमपी पुलिस में तैनात जवान की ईलाज के दौरान मौत,
तारापुर।एमपी पुलिस में तैनात जवान की ईलाज के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अफजलनगर खुदिया गांव निवासी अमित कुमार राय जो मध्यप्रदेश पुलिस में तैनात था, पेट मे दर्द की शिकायत पर छुट्टी लेकर ईलाज कराने घर आया था। पटना के एम्स में जांच के दौरान पता चला कि लीबर में इस्फेक्सन हो गया है, जिसके बाद इलायज कराकर अपने घर लौट गया । घर पहुँचने के बाद अचानक पेट दर्द की शिकायत हुई और अमित कुमार राय की मौत हो गयी है। जिसे स्वजनों ने उतरवाहनी गंगा सुल्तानगंज में पंचतत्व में विलीन कर दिया। उनके निधन से स्वजनों शोक में है।
