अपराध मुंगेर

मुंगेर का ऐतिहासिक किला को उड़ाने की साजिश रचने वाले नक्सली नंदन मंडल गिरफ्तार,
एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और नक्सली पर्चे बरामद,

641 Views

मुंगेर का ऐतिहासिक किला को उड़ाने की साजिश रचने वाले नक्सली नंदन मंडल गिरफ्तार,
एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और नक्सली पर्चे बरामद,
 मुंगेर।पटना एसटीएफ की सूचना पर जमालपुर एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त करवाई करते हुए कई रेलवे स्टेशनों ,सुरंग सहित मुंगेर का ऐतिहासिक किला को उड़ाने की साजिश रचने वाले नक्सली नंदन मंडल गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नक्सली ने अपने साला को भागलपुर रेलवे स्टेशन उड़ाने की  थी। गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर जंगल से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और नक्सली पर्चे बरामद किया। गिरफ्तार नक्सली ने दो महीने पूर्व नक्सली संगठन में जुड़ने की बात कही। कहते हैं पदाधिकारी :-एएसपी अभियान राजकुमार राज ने बरियारपुर थाना में प्रेसवार्ता कर  जानकारी दी कि 28 जुलाई से तीन अगस्त तक नक्सलियों द्वारा शहादत दिवस मनाया जा रहा था।  इस शहादत दिवस में नक्सलियों ने कई रेलवे स्टेशनों और रेलवे ट्रैक को उड़ाने का फरमान जारी किया था। जिसके बाद मुंगेर ,जमुई आदि जिलों में पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी।  इस दौरान बरियारपुर थाना क्षेत्र के चिरैयाबाद गांव निवासी नंदन मंडल ने अपने साला को तीन तारीख की सुबह भागलपुर स्टेशन को उड़ाने की बात कही। जिसके बाद पटना एसटीएफ को इस बात की जानकारी मिली। सूचना के बाद पटना एसटीएफ ने जमालपुर एसटीएफ को इस बात की जानकारी दी जिसके बाद जमालपुर एसटीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से करवाई करते हुए नंदन मंडल को उसके घर से गिरफ्तार किया। इस बात का खुलासा करते हुए एएसपी अभियान राजकुमार राज ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली नंदन मंडल है, जो नक्सली संगठन  से जुड़ा हुआ है और इसका मुख्य काम नए लड़कों को संगठन में जोड़ना है। उन्होंने बताया की एक महीने पूर्व ही कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार हुए नक्सली विजय के साथ इनलोगों की मीटिंग हुई थी, जिसमे भागलपुर स्टेशन के अलावा जमालपुर रेलवे स्टेशन ,जमालपुर रेल सुरंग और मुंगेर का ऐतिहासिक किला को उड़ाने की साजिश रची गयी थी। उन्होंने बताया कि नंदन मंडल अबतक इस क्षेत्र के दर्जन भर से ज्यादा युवाओं को नक्सली संगठन में जोड़ा है, जिसके बारे में नंदन ने बताया है। उन्होंने कहा कि ये वैसे युवा हैं जो बेराजगार ,जमीनी विवाद और प्रेम में असफल हुए हैं, वैसे लोग इन लोगों के बहकावे में आकर बदले की भावना से नक्सली संगठन से जुड़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि नंदन की निशानदेही पर पुलिस ने ऋषि कुंड के जंगल से एक थैला बरामद किया गया जिसमें एक पिस्टल ,दो जिंदा कारतूस ,दो मैगजीन और नक्सली पर्चे बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के द्वारा बताए गए अन्य लोगों की पहचान कर उनलोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।बोले नंदन :- गिरफ्तार नक्सली नंदन मंडल ने बताया कि हम दो महीने पहले ही संगठन से जुड़े हैं। हम अपने साला को मजाक से बोले कि स्टेशन उड़ा देंगे। उसने बताया कि मुझे नकुल नाम के व्यक्ति ने इस संगठन से जंगल में मिलवाया था और हमको सिर्फ लोगों को लाकर संगठन में जोड़ने के लिए बोला गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *