तारापुर राजनीति

तारापुर में भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी का हुआ भव्य स्वागत,उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भवन निर्माण मंत्री  ने समीक्षा बैठक,
इंजीनियर रवि प्रकाश के उम्मीदवार होने का भवन निर्माण मंत्री ने दिए संकेत,जदयू प्रत्याशी कि तारापुर से जीत मेरे माता पिता के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी : रवि प्रकाश,

563 Views

तारापुर में भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी का हुआ भव्य स्वागत,उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भवन निर्माण मंत्री  ने समीक्षा बैठक,
इंजीनियर रवि प्रकाश के उम्मीदवार होने का भवन निर्माण मंत्री ने दिए संकेत,जदयू प्रत्याशी कि तारापुर से जीत मेरे माता पिता के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी : रवि प्रकाश, तारापुर। तारापुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने समीक्षा बैठक किया । प्रखंड के महपुर स्थित सभाकक्ष में विधानसभा स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जयकृष्ण सिंह ने तथा मंच संचालन जिला प्रवक्ता मनोज कुमार रघु ने किया।  कार्यकर्ताओ को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तारापुर के प्रति लगाव को बताने का प्रयास किया गया। पूर्व विधायक स्व. नीता चौधरी एवं स्व. मेवालाल चौधरी के नही रहने पर कार्यकर्ता निराश नही हो इसके लिए उनमें ऊर्जा भरी।  जमुई जिला के प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि हम लोगों के नेता नीतीश कुमार को तारापुर प्रिय है। कार्यकर्ता निराश नहीं हो इसलिए मुझे तारापुर जाकर कार्यकर्ताओं से मिलने और उनका हौसला बढ़ाने का निर्देश दिया गया। उन्हें किस चीज की जरूरत है। व्यक्तिगत अथवा सामाजिक समस्या हो सकती है। सरकार के स्तर से उसका निराकरण कैसे हो उसे करना है।  उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विधायक लोकप्रिय रहे थे । कार्यकर्ताओं के चहेते थे। उनके असामयिक निधन से एक रिक्त स्थान हो गया था। मैं चाहता था की रवि प्रकाश तारापुर में रहे, तभी मैं यहां आऊं।  इनके आने की सूचना पर मैंने कार्यकर्ताओं के लिए बैठक रखने का प्रस्ताव किया था ।  समीक्षा बैठक उपचुनाव की तैयारी को लेकर हुई। पार्टी प्रत्याशी का चयन आलाकमान करती है। उसके भी तरीके होते हैं। पार्टी जिसे टिकट देगी कार्यकर्ता तन मन धन से उसे जीताने का कार्य करेगी। सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने जब सत्ता संभाली थी तो बिहार का बजट 24 हजार करोड़ का था जिसे आज 2.18 लाख करोड़ कर दिया है। नीतीश कुमार में दूरदृष्टि है। योजना बनाते हैं उसके लिए बजट का प्रावधान करते हैं तब क्रियान्वयन होता। दर्जनों उदाहरण है कि बिहार सरकार के प्रारंभ की गई योजनाओं को केंद्र और दूसरे राज्य लागू कर रही है। स्वर्गीय विधायक डॉक्टर मेवालाल चौधरी के पुत्र रवि प्रकाश ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने 11 साल तक मेरी मां एवं पिता को प्यार दिया। उन लोगों ने क्षेत्र में सभी क्षेत्रों में विकास किया । उप चुनाव होने वाले हैं ।आपका वह प्यार और स्नेह मुझे अथवा पार्टी द्वारा जिसे भी उम्मीदवार बनाया जाए उसे तन मन धन से समर्थन देकर विजय बनाएंगे। यही मेरे माता पिता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।          मौके पर हाउसिंग फाइनेंस बोर्ड के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष संतोष सहनी, विधानसभा प्रभारी नवीन कुमार सिंह, अशोक मंडल ने भी विचार प्रकट किए। राजीव कुमार सिंह, नीलेश चौधरी, राजेश कुशवाहा, शुभम कुमार, वीरेंद्र कुमार कुशवाहा सहित  सैकड़ो पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *