आस्था हवेली खड़गपुर

सर्व कल्याण मयी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश शोभायात्रा,

645 Views

सर्व कल्याण मयी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश शोभायात्रा,

हवेली खड़गपुर। प्रखंड के पहाङपुर गांव में सर्व कल्याण मयी मंदिर में जीर्णोद्धार के बाद प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ हुआ। पहले दिन मंगलवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा गांव के प्राचीन शिव-पार्वती मंदिर से निकली । छत्रहार के विद्वान पंडित ब्रजेश मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश पूजन के बाद यह शोभायात्रा  दुर्गा मंदिर, शीतला मंदिर ,बड़ी बजरंगबली मंदिर के रास्ते पूरे गांव का भ्रमण किया । इस मंदिर में बजरंग बली ,राम परिवार ,शिव परिवार और राधाकृष्ण की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। ग्रामीणों ने देव कन्याओं का अभिवादन किया । देव कन्याओं ने सिर पर कलश धारण करते हुए नगर वासियों को आमंत्रण दिया। देवकन्या ने सद्वाक्य स्लोगन धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो ,विश्व का कल्याण हो भाव के साथ सिर पर कलश धारण करते हुए सर्व कल्याणमयी मंदिर पहुंचा। देवकन्या ने मंडप पर कलश को रखा। कार्यक्रम को लेकर पूरे गांव में आध्यात्मिक वातावरण छा गया। स्व. गोविंद सिंह के परिजनों द्वारा स्थापित इस मंदिर को जीर्णोद्धार करा कर बुधवार को प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठान आचार्य बृजेश मिश्रा के द्वारा संपन्न होगा। कलश शोभायात्रा के बाद मंडप पूजन वैदिक रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ। तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान मे प्रथम दिवस कलश शोभायात्रा मंडप पूजन द्वितीय दिवस प्रतिमा नगर भ्रमण, प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा, हवन यज्ञ तथा गुरुवार को सभी स्थापित प्रतिमाओं का रुद्राभिषेक के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। स्थापित मंदिर में भगवान बजरंगबली राम दरबार राधा कृष्ण तथा शिवलिंग स्थापित होगा। मंदिर के निर्माण को लेकर ग्राम वासियों में खुशी छाई हुई है । इस अवसर पर अभय सिंह,शंभु सिंह,सत्येन्द्र सिंह,अश्विनी आनंद,पंकज सिंह, मनोज हिमांशु ,संजीव कुमार , ललन सिंह,मुन्ना सिंह ,मृत्युंजय सिंह,अवधेश सिंह, आनंद कुमार, रामबालक सिंह ,अजित सिंह सहित,नीलू शर्मा, किरण सिन्हा, स्मिता देवी सहित अन्य धर्मावलंबि  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *