मुंगेर हेल्थ टिप्स

विश्व स्तनपान सप्ताह :  जिलास्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन, ” स्तनपान की सुरक्षा एक साझा   जिम्मेदारी ” विषय पर होगी कार्यशाला आज, 
सदर अस्पताल मुंगेर सहित जिलेभर में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम, 

681 Views

विश्व स्तनपान सप्ताह :  जिलास्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन, ” स्तनपान की सुरक्षा एक साझा   जिम्मेदारी ” विषय पर होगी कार्यशाला आज, 
सदर अस्पताल मुंगेर सहित जिलेभर में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम, 
मुंगेर। विश्व स्तनपान सप्ताह की सफलता को ले  सदर अस्पताल  स्थित एएनएम स्कूल सभागार में ” स्तनपान की सुरक्षा एक साझा जिम्मेदारी ” के विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 04 अगस्त किया जाएगा । इस कार्यशाला में आईसीडीएस की डीपीओ सिहित अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, गैर संचारी रोग पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, लेबर रूम, एसएनसीयू, ऑपरेशन थियेटर में कार्यरत डॉक्टर के अलावा  एनआरसी, चाइल्ड वार्ड के प्रतिनिधि और एएनएम स्कूल की प्राचार्य, सभी स्टाफ नर्स, ममता सहित अन्य लोग  रहेंगे। 


सदर अस्पताल सहित जिला भर में आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम : -विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और डीपीसी विकास कुमार ने बताया कि मंगलवार  को सदर अस्पताल के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) और कंगारू मदर केयर (केएमसी) में स्तनपान का महत्व,   आवश्यकता और तरीका से संबंधित वीडियो मैसेज के जरिये बच्चों की माताओं को स्तनपान कराने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि 2 जीबी का दो पेन ड्राइव मंगाया गया है जिसके जरिये एसएनसीयू, लेबर रूम, केएमसी, एनआरसी और मैटरनिटी वार्ड में वीडियो मैसेज के जरिये बच्चों की माताओं को स्तनपान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा एनआरसी मुंगेर में केयर इंडिया के प्रखण्ड प्रबंधक संजीव कुमार और सदर अस्पताल मुंगेर के फैमिली प्लानिंग परामर्शदाता योगेश कुमार ने वहां रहकर अपने बच्चे का इलाज करवा रही माताओं को छह महीने तक सिर्फ और सिर्फ स्तनपान कराने और उसके बाद शिशु को उसके आयु के अनुसार अनुपूरक आहार देने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड और कंगारू मदर केयर में स्टाफ नर्स और ममता के द्वारा शिशु के जन्म के एक घंटा के अंदर गाढ़ा पीला दूध पिलाने और शिशु के छह महीने का होने तक सिर्फ और सिर्फ स्तनपान कराने के लिए परामर्श दिया गया। जिला योजना समन्यवक (डीपीसी) विकास कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल  के साथ -साथ सभी प्रखंड़ों में स्थित सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ सुब सेंटर (एचएससी) और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशु की माताओं को शिशु के जन्म के एक घन्टा के अंदर स्तनपान कराने के साथ-साथ छह महीने तक सिर्फ स्तनपान कराने के लिए परामर्श दिया जा रहा है। इसके साथ ही गांव-गांव जाकर एएनएम, आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के द्वारा शिशु की माताओं को छह महीने तक स्तनपान कराने के साथ ही नियमित टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बरियारपुर पीएचसी क्षेत्र के घोरघट और जमालपुर पीएचसी क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को स्तनपान से शिशु को अनेक बीमारियों से बचाने के बारे में बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *