खास खबर संग्रामपुर

मधुमक्खी पालन को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन,

510 Views

 मधुमक्खी पालन को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन,
 संग्रामपुर। प्रखंड के ददरीजाला पंचायत के जाला गांव निवासी प्रगतिशील कृषक सह मधुमक्खी पालक दिवाकर सिंह के आवास पर कृषि प्रौधौगिकी अभिकरण (आत्मा) मुंगेर के द्वारा मधुमक्खी पालन को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत प्रखंड के सैकड़ों किसानों ने भाग लेकर मधुमक्खी पालन की जानकारियां हासिल किया। प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रशिक्षक के रूप में राज्य स्तर के मास्टर ट्रेनर संजय चौधरी एवं प्रखंड के बीटीएम रंजीत कुमार सामिल थे। प्रशिक्षक श्री चौधरी ने  कहा कि किसान किसी भी परिस्थिति में खेती को करते हुए मधुमक्खी का पालन कर अच्छी आमदनी कमा सकते हैं, इसके लिए उन्हें अलग से किसी प्रकार का मेहनत या फिर समय निकालने की जरूरत नहीं है। मधुमक्खी पालन के लिए थोड़े से ही समय में वह खेती के अलावा इस व्यवसाय को भी अलग से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान को खेती से होने वाली आमदनी से डूबना आमदनी मधुमक्खी पालन में होता है । जिला से आए प्रशिक्षक के रूप में पंकज कुमार ने मधुमक्खी पालन से किसान को होने वाले लाभ और हानि के विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। प्रगतिशील कृषक श्री सिंह ने कहा कि जिस किसान के पास अपना खुद का जमीन नहीं हो वह भी मधुमक्खी पालन कर कम खर्चे में लाखों की आमदनी कमा सकते हैं प्रशिक्षण के पहले दिन मधुमक्खी पालन को लेकर किसानों में उत्साह एवं उमंग देखा गया सभी किसान ने एक सुर में मधुमक्खी पालन कर अपनी आमदनी दोगुनी  करने पर विचार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *