चोरी की घटना का पुलिस ने किया उद्भेदन, चोरी के सामान के साथ तीन गिरफ्तार,
संग्रामपुर। थाना क्षेत्र के मझगांय गांव के सुधीर कुमार शर्मा के घर से दिनांक 28 -29 जुलाई की रात्रि में चोरी की घटना हुई थी। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल अपराधियों को चोरी के मोबाइल एवं सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि सुधीर कुमार शर्मा बरौनी रिफाइनरी में नौकरी करते हैं। उनके परिवार के सदस्य गांव में ही रह रहे हैं। उनके घर में चोरी की घटना घटी थी। बरौनी से लौटने पर रविवार को उनके द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई। मामले के उद्भेदन हेतू थानाध्यक्ष संग्रामपुर सर्वजीत कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध ठिकानों एवं व्यक्तियों के विरुद्ध छापामारी की गई। छापेमारी के क्रम में लोरिया गांव निवासी गौरव कुमार को चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। गौरव कुमार से पूछताछ के आधार पर इस चोरी में शामिल सनोज मंडल ग्राम टीना थाना शंभूगंज निवासी को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया । चोरी का अन्य सामान मोबाइल आभुषण संतोष मंडल साकिन मालदा थाना शंभूगंज जिला बांका के चाय की दुकान से बरामद किया गया है। गिरफ्तार सभी अपराधियों को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया है। छापेमारी दल में पुअनि राज नारायण अकेला, सिपाही पूजा कुमारी, सुबोध कुमार, राकेश कुमार आदि शामिल थे।
