संग्रामपुर

समस्या :- नाले का निर्माण नहीं होने से सड़कों पर पानी बहने से परेशानी,

731 Views

नाले का निर्माण नहीं होने से सड़कों पर पानी बहने से परेशानी,

 संग्रामपुर। प्रखंड मुख्यालय से महज कुछ ही मीटर की दूरी पर अवस्थित कुसमार पंचायत के वार्ड नंबर 6 में रहने वाले हजारों की आबादी आज भी विकास की पंक्ति में काफी पीछे खड़ी हैं। विकास के इस दौर में जहाँ सरकार वादे करते थकते नहीं हैं। जहाँ आला अधिकारी शत प्रतिशत विकास के गिनती गिना रहें हैं।  जमीनी हकीकत धरातल पर कुछ और ही बयां कर रही हैं। जिस पंचायत में प्रखंड मुख्यालय हो उसी पंचायत की ये दुर्दशा हो तो सुदूर ग्रामीण इलाकों की बात करना भी बेमानी होगी। विदित हो कि कुसमार पंचायत के वार्ड नंबर 6 में आज तक नाले का निर्माण नहीं होने के कारण वार्ड नंबर 6 के सभी घरों के अलावे बरसाती पानी सड़कों पर ही इकट्ठा हो जाती है। जिससे लोगों की आवाजाही में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसा नहीं है कि यह नजारा बरसात के मौसम में देखने को मिलता है।  सालों भर सड़कों पर जलजमाव की स्थिति यथावत बनी रहती है। सड़कों पर घरों के नालों का पानी हर वक्त बहते रहने से चारों तरफ गंदी दुर्गंध फैलती रहती है। जो किसी बड़े बीमारी का संकेत देने के लिए काफी है।ग्रामीणों की माने तो 10 वर्ष पूर्व ही यहाँ पीसीसी सड़क का निर्माण हुआ था। सड़क निर्माण के बाद नाले के निर्माण की बात तो उठी । नाले के पानी का निकास का कोई रास्ता नहीं बनने के कारण आज तक नाले का निर्माण नहीं हो पाया है।  ग्रामीणों के द्वारा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को लिखित आवेदन भी दिया गया है।  आज तक आवेदन के आलोक में ना तो किसी पदाधिकारी ना तो जनप्रतिनिधि इसकी सुधि ली है। कहते हैं वार्ड के सदस्य :- वार्ड के सदस्य प्रकाश यादव से जब बात की तो उन्होंने बताया कि नाले के निर्माण के लिए पंचायत स्तर पर बात हुई थी।  नाले के पानी के निकास का कोई साधन नहीं होने के कारण आज तक नाले का निर्माण नहीं हो पाया है। जिसके परिणामस्वरूप स्थिति यह है कि सालों भर वार्ड नंबर 6 के सड़कों पर पानी का जल जमाव बना रहता है। जिससे लोगों की आवाजाही में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कहते हैं ग्रामीण :-बरसों से नाले का निर्माण नहीं होने के कारण सड़कों पर इकट्ठे नाले के पानी से परेशान ग्रामीण मुन्ना यादव, राकेश यादव, रजनी देवी आदि ने कहा कि आज के बदलते विकास के इस दौर में कुसमार पंचायत के वार्ड नंबर 6 विकास से अछूता रह गया है।  जो सरकार एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों की नाकामियों की ओर इंगित करता है। ग्रामीणों ने कहा कि संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को एवं जनप्रतिनिधि को इस पर विचार कर नाले का निर्माण कर कोई ठोस विकल्प ढूंढे जिससे सालों भर सड़कों पर बहते गंदे पानी से लोगों को मुक्ति मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *