खास खबर हवेली खड़गपुर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की  पाठ्य सामग्री एवं बिस्किट का वितरण,

597 Views

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की  पाठ्य सामग्री एवं बिस्किट का वितरण,
हवेली खड़गपुर।
 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई हवेली खड़गपुर के कार्यकर्ताओं के द्वारा मिशन एजुकेशन के तहत सातवे रविवार को पुन: दूसरी बार मुलुकटाङ के मांझी टोला में नगर सह मंत्री विक्की रॉय एवं सह मीडिया प्रभारी अंकित जयसवाल के नेतृत्व में पाठ्य सामग्री एवं बिस्किट का वितरण किया गया। नगर सह मंत्री विक्की रॉय ने  शिक्षा के प्रति बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा समाज के लिए आंख की रोशनी है, और यह अधिकार उससे कोई छीन नहीं सकता। अभाविप के इस पहल का उद्देश्य इन दलित बच्चों को सामाजिक व शैक्षणिक मुख्यधारा से जोड़ना है। नगर मीडिया प्रभारी शुभम केसरी ने बताया एबीवीपी के द्वारा शुरू किए गए मिशन एजुकेशन से बच्चों मे पढ़ाई के प्रति जागरूकता देखने को मिली। उन्होंने बताया कि जब हम लोग पुन: दूसरी बार मुलुकटाङ के मांझी टोला पहुंचे तो बच्चों को पूर्व में दिए हुए कॉपी को मंगवाया गया तो अधिकांश बच्चे की कॉपी भरे हुए थे।  उन बच्चों को पाठ्य सामग्री प्रदान किया गया। सह मीडिया प्रभारी अंकित जयसवाल ने बताया कि आज वितरण किए गए पाठ्य सामग्री राधिका साड़ी सेंटर के समीर कुमार अग्रवाल के द्वारा संगठन को उपलब्ध कराया गया था। इस मौके पर जिला सोशल मीडिया प्रभारी सत्यम कुमार निराला, नगर एसएफएस प्रमुख नितेश मिश्रा , कार्यकारिणी सदस्य राजीव नयन  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *