खास खबर संग्रामपुर

पार्सल सुविधा नहीं होने के कारण राखी भेजने वालों को हो रही परेशानी,

597 Views

पार्सल सुविधा नहीं होने के कारण राखी भेजने वालों को हो रही परेशानी,
 संग्रामपुर।रक्षाबंधन का पावन पर्व में अब कुछ ही दिन शेष रह गया है। रक्षाबंधन को लेकर जो बहन अपने भाई से दूर हैं। वो डाक के माध्यम से अपने भाई तक राखी पार्सल करती हैं। ताकि समय पर भाई तक राखी पहुँच जाए।  पिछले एक सप्ताह से प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकघर में स्पीड पोस्ट की सुविधा बदहाल नहीं होने के कारण लोग डाक घर के चक्कर लगाकर थक हार कर घर वापस आ जाते हैं। जिसको लेकर गुरुवार को डाकघर में लोगों की काफी भीड़ देखी गई। डाकघर में मौजूद संग्रामपुर बाजार निवासी नीलाभ भगत, बमबम कुमार, विक्रम कुमार आदि ने कहा कि पिछले 10 दिन से स्पीड पोस्ट के माध्यम से राखी भेजने का प्रयास किया जा रहा है।  डाक विभाग के कर्मियों द्वारा यह बताया जाता है कि अभी किसी भी प्रकार की पोस्ट सुविधा नहीं हो पा रही है। आप अगले दिन आइए। अगले दिन भी आते हैं तो बताया जाता है कि अभी भी तकनीकी खराबी चल रही है। आप एक-दो दिन बाद आइए। उन्होंने कहा कि ऐसे में रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व पर बहन के द्वारा भेजा गया राखी भाई तक समय पर नहीं पहुंच पाएगी। कहते हैं पदाधिकारी :- उप डाकपाल सूरज चंद सुभाष ने बताया कि पिछले दिनों तेज बारिश के साथ ठनका गिरने के कारण राउटर जल गया है। जिसके कारण उपभोक्ताओं को स्पीड पोस्ट के अलावे राखी भेजने की और भी सुविधा मुहैया कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस तकनीकी खराबी की सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है। उम्मीद है कि 2 से 3 दिन के अंदर डाकघर से स्पीड पोस्ट के अलावे सभी सुविधा बहाल कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *