खास खबर तारापुर

अनुमंडल अनुश्रवण समिति की मासिक बैठक,
जन वितरण प्रणाली की व्यवस्था की की गई समीक्षा,

749 Views

अनुमंडल अनुश्रवण समिति की मासिक बैठक,
जन वितरण प्रणाली की व्यवस्था की की गई समीक्षा,
 तारापुर।अनुमंडल अनुश्रवण समिति की मासिक बैठक अनुमंडल सभागार में हुई। कोरोना महामारी के कारण 3 महीने के बाद बैठक बुलाई गई। मुख्य रूप से जन वितरण प्रणाली की व्यवस्था की समीक्षा की गई ।  उपस्थित सदस्यों द्वारा शहर में बढ़ते अतिक्रमण पर चिंता प्रकट की गई ।  अध्यक्षता कर रहे अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार ने जल्द समाधान का भरोसा दिलाया है।      एसडीओ ने बताया कि  लाकडाउन के कारण लगभग 3 महीने के बाद बैठक हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों को जून एवं जुलाई के वितरण व्यवस्था की जानकारी दी गई । साथ साथ अनुमंडल स्तर पर जितने राशन कार्ड हैं, उसके बारे में भी जानकारी दी गई । राशन कार्ड की पात्रता रखने वालों के संबंध में भी जानकारी दी गई।  सदस्यों से भी अपील की गई कि अगर कोई राशन कार्ड की पात्रता रखता है अथवा पात्र परिवार छूट गया है तो उसकी सूचना व्यक्तिगत रूप से दें। उन्हें भी राशन कार्ड निर्गत करेंगे और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से आच्छादित करेंगे।  बैठक में वितरण की व्यवस्था और तेज करने के संबंध में चर्चा की गई।  वर्तमान में भी व्यवस्था संतोषप्रद है । अनाज के उठाव को ध्यान में रखते हुए कार्ड के अनुसार अगर वितरण की बात करें तो 77% असरगंज में वितरण तारापुर में 56% तथा संग्रामपुर में 62% हो चुका है ।  इसे प्रति माह 95% करने का प्रयास कर रहे हैं। आवंटन के अनुसार 99% वितरण सुनिश्चित कराना लक्ष्य है।    एसडीओ ने कहा कि बैठक में विषय से हटकर बाजार में अस्थाई अतिक्रमण के संबंध में सदस्यों ने मुद्दा उठाया। तारापुर नगर पंचायत बन चुका है । हमने 2 दिन पहले ही नगर पंचायत के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिया है । उन्होंने 3 दिन का समय लिया है। अतिक्रमण हटाने के बाद पुनः आदतन अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति जिनका धंधा ही बार- बार नियम को तोड़ना है, के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करेंगे। पहले उन्हें आर्थिक रूप से दंडित किया जाएगा। उस पर भी नहीं मानेंगे तो उससे बड़ी दंडात्मक कार्यवाही करेंगे । बैठक में प्रखंड परामर्शी समिति अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार, सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर चौधरी, कांग्रेस प्रतिनिधि अजय झा, राजद प्रतिनिधि रफीउज्जमा, जिला परिषद सदस्य पिंकी कुमारी एवम असरगंज से अनिल वैध धर्मवीर कुमार  सहित कई अन्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *