राजनीति हवेली खड़गपुर

एनडीए गठबंधन की सरकार जनता के विकास के लिए प्रतिबद्ध : उप मुख्यमंत्री,

539 Views

एनडीए गठबंधन की सरकार जनता के विकास के लिए प्रतिबद्ध : उप मुख्यमंत्री,
हवेली खड़गपुर। एनडीए गठबंधन की सरकार जनता के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उपरोक्त बातें सुबे के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कही। वे हवेली खड़गपुर में अपने दौरे के दौरान मंच साझा करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने खड़गपुर नगर भवन में आयोजित सभा स्थल पर करोड़ों की लागत से विभिन्न वार्डों में होने वाली विकास योजना का शिलान्यास शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि भूमिहीन गरीब परिवारों को पक्का मकान दिया जाएगा। सुुबे के सभी शहरी क्षेत्र के बेघरों को बहुमंजिला इमारत बनाकर बसाया जाएगा। उन्होंने ने कहा कि शहरों को जलजमाव से मुक्ति दिलाया जाएगा। इसके लिए पहले चरण में नगर निगम दूसरे चरण में नगर परिषद एवं तीसरे चरण में नगर पंचायत में योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के बेसहारा बुजुर्गों के लिए आश्रय स्थल का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति और भी बेहतर किया जाएगा । इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि बिहार में बदहाल शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार ने अभियान चला रखा है। आने वाले दिनों में डॉक्टर , इंजीनियर ऐसे कई महत्वपूर्ण विषय की पढ़ाई अब बिहार में ही होगी। इसके लिए वित्त विभाग तथा सरकार ने मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा  कि  जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि डेढ़ माह के अंदर खड़गपुर में हर घर में जल नल का पानी पहुंच जाएगा ।  उद्घाटन उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वार्ड पार्षदों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर  उपमुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया।   पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि शहरों की तरह गांव में भी  14 लाख स्ट्रीट लाइट बिहार के सभी गांव लगाए जाएंगे।  प्रत्येक पंचायतों में भी सम्राट अशोक भवन का निर्माण कराया जाएगा जिसके लिए सरकार ने भी मंजूरी प्रदान कर दी है ।   मौके पर मुंगेर भाजपा के विधायक प्रणव कुमार, जिलाधिकारी नवीन कुमार, उप विकास आयुक्त संजय कुमार, खड़गपुर एसडीएम अमिताभ गुप्ता, डीएसपी राकेश कुमार, सीओ रविंद्र नाथ,  कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर, प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र दास, थाना अध्यक्ष नीरज कुमार, अपर एसडीओ धीरज कुमार  सहित नगर के तमाम वार्ड पार्षद एवं  भाजपा कार्यकर्ता  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *