उपमुख्यमंत्री को विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने अपनी अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, मुंगेर।बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह मुंगेर प्रभारी मंत्री /नगर विकास /आपदा प्रबंधन मंत्री तार किशोर प्रसाद को व्यवसायी वर्ग कैठ के मुंगेर प्रमंडलीय अध्यक्ष मनोज शाह ने मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मांग एवं भूमि की उपलब्धता के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हवेली खड़गपुर के कार्यकर्ताओं ने हरि सिंह महाविद्यालय के विभिन्न समस्याओं के साथ 10 सूत्री मांगों के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा।
जमालपुर संवाददाता के अनुसार :-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुंगेर के शिष्टमंडल के द्वारा मुंगेर विश्वविद्यालय से जुड़े समस्याओं के समाधान के लिए को 16 सूत्री मांगों का प्रदेश सह-मंत्री बिक्की आनंद के नेेतृत्व मेें ज्ञापन सौंपा गया। शिष्टमंडल में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौतम राज,एसएफएस प्रमुख मनीष यादव,नगर मंत्री विवेकानंद कुमार,अनुराग,अभिषेक कुमार आतिश,मयंक शर्मा,दीपक,सुमित यादव सहित अन्य थे।हवेली खड़गपुर संवाददाता के अनुसार :-मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स शाखा हवेली खड़गपुर के अध्यक्ष संजीव कुमार एवं सचिव सुरेश बाजोरिया ने संयुक्त रुप से खड़गपुर नगर परिषद को स्मार्ट सिटी बनाने सहित 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। तारापुर संवाददाता के अनुसार :-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई तारापुर के कार्यकर्ता ने तारापुर अनुमंडल अस्पताल में ब्लड बैंक खुलवाने के लिए एवं आर एस कॉलेज मै पीजी, कॉमर्स, बीकॉम की पढ़ाई शुरु करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
