खास खबर धरहरा

बच्चों के अंग वस्त्र एवं पाठ्य सामाग्री का वितरण,

784 Views

बच्चों के अंग वस्त्र एवं पाठ्य सामाग्री का वितरण,
  धरहरा।  गरीब समुदाय के लोगो को कोरोना महामारी में अन्न जुटाने में मशक्कत करनी पड़ रही है। एपेक्स संस्था के निर्देशक ने एक कदम आगे बढ़कर महादलित परिवारो के बच्चे एवं स्कूल जाने वाले बच्चीयों को पोषाक एवं पुस्तक वितरित कर विधालय जाने के लिए प्रेरित किया । धरहरा महरना पंचायत के जगदीशपुर एवं मानगढ़ महादलित टोला मे संस्था के निर्देशक  विनायक भालचंद्र ने पचास महादलित परिवारो के बच्चों को अंग वस्त्र एवं पाठ्य सामाग्री  देकर लोगो को शिक्षा एवं कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि बच्चे  देश के भविष्य है ।और देश के भविष्य को संवारना ही हम सब की जिम्मेदारी है । मौके पर संस्था के सचिव लवंग लता मिश्रा ,शिक्षिका दीक्षा ज्योति , शोभा ज्योति सहित दीपक कुमार , अर्क रंजन ,निक्की राज यादव , आदित्य कुमार ,रमनीक रमण ,रौनक राज , निर्मल राज यादव ,मयंक यादव ,हर्षित कुमार ,आँचल सिंह भदौरीया ,खुशी कुमारी ,मोनु कुमार ,हिंमाशु कुमार  थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *