सफाई कर्मियों ने किया अंचल कार्यालय का घेराव,
दो साल बीत जाने पर भी मजदूरी का नहीं हुआ भुगतान,
संग्रामपुर।विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2019 के दौरान प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले सरकारी धर्मशाला मनिया एवं कुमरसार में पूरे सावन माह के 1 महीने धर्मशाला की साफ-सफाई के साथ साथ धर्मशाला के शौचालय तक की साफ सफाई करने वाले सफाई कर्मी को अभी दो साल बीत जाने पर भी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया हैं। जिसको लेकर 2 साल से लगातार हर एक महीने 15 दिन पर सफाई कर्मियों के द्वारा अंचल कार्यालय का घेराव किया जाता है। सिस्टम की लचर व्यवस्था को देखते हुए अभी तक सफाई कर्मी को भुगतान नहीं किया जा सका है। भुगतान को लेकर जब भी सफाई कर्मी द्वारा अंचल कार्यालय का घेराव किया जाता हैं। तब तब पदाधिकारियों द्वारा सफाई कर्मियों को कोरा आश्वासन ही मिलता हैं। हर बार सफाई कर्मियों को मजदूरी जल्द मिल जाने की बात कही जाती हैं। पूरे 2 साल बीत जाने के बावजूद भी अंचल स्तरीय पदाधिकारियों के कानों तक जूं नहीं रेंग पाई है। कहते हैं पदाधिकारी :- अंचलाधिकारी स्नेहा सत्यम ने बतायी कि कई बार जिला के वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया है। मजदूरों के मजदूरी की भुगतान राशि नहीं भेजे जाने के कारण सफाई कर्मी को मजदूरी नहीं मिल पाया है। जल्द ही मजदूरों को मजदूरी की राशि दी जाएगी। विदित हो कि श्रावणी मेला में पूरे 30 दिनों तक कुल 42 मजदूरों ने साफ सफाई की हैं। जिसके तहत एक मजदूर को प्रतिदिन 268 रुपए का भुगतान करना हैं। जिसकी कुल राशि 3 लाख 37 हजार 680 रुपए बकाया हैं।
