24 जुलाई को उप मुख्यमंत्री रहेंगे खड़गपुर, आगमन को लेकर पदाधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण,
हवेली खड़गपुर।24 जुलाई को सुबह के उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री तारा किशोर प्रसाद एकदिवसीय दौरे पर हवेली खड़गपुर में रहेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र दास, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर, नगर परिषद के जेई रमेश कुमार सहित कई पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का औचक निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार 24 जुलाई को उपमुख्यमंत्री तारा किशोर प्रसाद का कार्यक्रम खड़गपुर टाउन हॉल परिसर में होना है। इस कार्यक्रम में उनके साथ पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी भी शामिल रहेंगे।
