युवा समाजसेवी ने दरगाही नदी में जमा कचरा गाद की कराई सफाई,
ताकि किसानों के खेतों की हो सकेगी सिंचाई, तारापुर। दरगाही नदी में कचरा गाद जमा होने से लखनपुर गांव के किसानों की खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है । सिंचाई विभाग अथवा अन्य स्रोत से इसकी सफाई नहीं होने के कारण पानी जमा रहता है। पानी का बहाव खेतों की ओर नहीं जा पाता है। किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए युवा समाजसेवी कुणाल चौधरी द्वारा अपने निजी कोष से सफाई का कार्य प्रारंभ कराया गया है । जेसीवी मशीन से नदी के सफाई का काम शुरू कराया है। इससे धान की रोपनी सुलभ हो सकेगी। युवा समाजसेवी आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी पत्नी बिंदिया चौधरी को जिला परिषद सदस्य के रूप में चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं। इसकी तैयारी उन्होंने कुछ महीने पूर्व से कर ली है। विधिवत जिला परिषद क्षेत्र के टोलों में जनसंपर्क का कार्य भी प्रारंभ कराया है। कुणाल चौधरी ने कहा कि हमेशा जनता के साथ खड़ा हूं। किसी भी तरह की समस्या हो सीधे मेरे दफ्तर लखनपुर पानी टंकी ले पास आकर मिले। सफाई स्थल पर शम्स रजा, तैय्यब, असफाक, जब्बार, नौशाद, विकास रोहित सहित ग्रामीण थे।
