दो वर्षीय प्रशिक्षण हेतु छात्रों का चयन हेतु जाॅब कैम्प,
मुंगेर।जिला नियोजनालय के तत्वाधान में भारत सरकार की सीटीएस योजनान्तर्गत मारूति सुजुकी प्राइवेट लिमिटेड (गुड़गाॅव) द्वारा दो वर्षीय प्रशिक्षण हेतु छात्रों (केवल पुरूष उम्मीदवार) का चयन किया जाना है। इस हेतु योग्यता उम्र- 18-20 वर्ष (01 सितम्बर 2021 को), योग्यता 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण (कम से कम 50 प्रतिशत) कम्पनी द्वारा छात्रों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। वेतन के रूप में 13028/- रुपये प्रतिमाह कंपनी द्वारा दिया जाएगा।जाॅब कैम्प में भाग लेने वाले इच्छुक युवक अपना-अपना एक बायोडाटा तैयार कर जिसमें नाम, पिता का नाम, शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, मोबाईल नम्बर, आधार नम्बर आदि का जिला नियोजनालय, मुंगेर में 29 जुलाई 2021 तक जमा कर सकते है।
