बैंक शाखा के मुख्य गेट को शराब के नशे में मकान मालिक ने किया तालाबंदी,बैंक कर्मी सहित उपभोक्ता 1 घंटे तक रहे परेशान, संग्रामपुर।प्रखंड मुख्यालय स्थित यूको बैंक शाखा के मकान मालिक नीतू भगत ने नशे की हालत में ब्रांच के मेन गेट में ही ताला जड़ दिए और कहने लगा कि बैंक को खाली करो यह हमारे हिस्से का मकान है। मकान मालिक के इस हरकत से करीब 1 घंटे बैंक कर्मी सहित उपभोक्ता को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शाखा प्रबंधक नंदन कुमार सिंह ने बताया कि इनके द्वारा हर 10-15 दिन में ऐसी हरकत नशे की हालत में किया जाता है। बैंक से अगर किसी तरह की आपत्ति इनको है तो वह लिखित रूप से बैंक को दें। बैंक अपनी आगे की प्रक्रिया करेगी । घरेलू झगड़े के कारण इनके द्वारा हर बार इस तरह की हरकत की जाती है, जिससे बैंक के कार्य में बाधा पहुंचती है। इनके द्वारा घरेलू झगड़े एवं नशे की हालत में इस तरह किए गए कार्य से बैंक कर्मी एवं ग्राहकों को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि पिछले 1 घंटे से हम सभी बैंक कर्मी बैंक के मेन गेट पर खड़े हैं। इनको बार-बार ताला खोलने के लिए कहा जा रहा है । इनका कहना है कि ताला तभी खुलेगा जब फैसला हो जाएगा। उनके द्वारा किए गए इस हरकत से परेशान होकर बैंक कर्मी द्वारा संग्रामपुर थाना को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सर्वजीत कुमार के द्वारा बैंक के मेन गेट का ताला खुलवाया गया।
