खास खबर मुंगेर

दो दिवसीय पुलिस पदाधिकारियों व  कर्मियों का प्रशिक्षण शिविर का समापन,

587 Views

दो दिवसीय पुलिस पदाधिकारियों व  कर्मियों का प्रशिक्षण शिविर का समापन,

जमालपुर।
बिहार विशेष ससस्त्र पुलिस बल के मैदान में दो दिवसीय पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों का प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। मुख्य अतिथि बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के महानिदेशक आरएस भट्टी  ने  कहा कि मैदान में जितने प्रशिक्षण प्राप्त करने आए सभी कर्मी बिहार के भविष्य हैं। आने वाले समय में सभी प्रशिक्षण प्राप्त पदाधिकारियों एवं कर्मी को बेहतर ट्रेनिंग देकर पुलिसिंग को मजबूत किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा अनुशासन होकर अच्छे कार्यों का अंजाम देती रही है। यही कारण है कि पुलिस की नैतिक जिम्मेदारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मी अगर अच्छे कार्य करते हैं, तो निश्चित रूप से उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।  उन्होंने ग्राउंड में बनाए गए डेमो का भी निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को इसके लिए थैंक्यू बोला।डीआईजी छत्रनिल सिंह ने कहा कि बदलते समय में पुलिस की भूमिका हमारे समाज में अब धीरे-धीरे महत्वपूर्ण होती जा रही है। ऐसी परिस्थिति में पुलिस को बेहतर पुलिसिंग करने के लिए प्रशिक्षण दी जा रही है। जिससे कि अनुशासनात्मक होकर पुलिस की भूमिका अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर सके।उन्होंने कहा कि मैदान में लगभग 12 सौ पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।सभी को प्रशिक्षण बेहतर रूप से प्राप्त करके बिहार के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्र में जाकर प्रशिक्षुओं को बेहतर ट्रेनिंग देना है। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान पुलिस कर्मियों को स्मार्ट पुलिसिंग एवं गुणवत्तापूर्ण के लिए सारे प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *