खास खबर मुंगेर

डीएम ने की विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के द्वारा किये गये और किये जा रहे विद्युतीकरण की समीक्षा,हर घर नल का जल में लम्बित 32 योजना में अविलंब करें विद्युत कनेक्शन : डीएम,

578 Views

डीएम ने की विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के द्वारा किये गये और किये जा रहे विद्युतीकरण की समीक्षा,हर घर नल का जल में लम्बित 32 योजना में अविलंब करें विद्युत कनेक्शन : डीएम,
 मुंगेर।विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के द्वारा किये गये और किये जा रहे विद्युतीकरण की समीक्षा जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार ने किया। सहायक अभियंता ने बताया कि प्रति माह विद्युत कनेक्शन के लगभग 500 आवेदन प्राप्त होते है। अब तक 4940 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें से 3141 का कनेक्शन हो चुका है जो बिलिंग रिसाईकिल में आ गया है। 722 आवेदन को अस्वीकृत किया गया है जबकि 1070 अभी कनेक्शन हेतु पेंडिंग है। सहायक अभियंता ने बताया कि 648 आवेदन आउटसोर्सिंग कम्पनी को लगाने हेतु उपलब्ध करा दिया गया है जो अभी तक नहीं लगाया गया है। जिला पदाधिकारी  नवीन कुमार ने निदेश दिया कि 30 जून तक विद्युत कनेक्शन के लिए जितने भी आवेदन प्राप्त हुए है। उन सब को इस माह के अन्त तक विद्युत कनेक्शन कर देना है। उन्होंने यह भी निदेश दिया कि कंपनी की लापरवाही को लेकर सख्त कार्रवाई करें। हर घर नल का जल में भी अभी 32 योजना में विद्युत कनेक्शन नहीं किया गया है। जिला पदाधिकारी ने सख्त निदेश दिया कि 15 दिन के अन्दर सभी जगहों पर सर्वेक्षण करके सूची बना ले और जितने आवेदन प्राप्त हुए है उन्हें अविलंब विद्युत कनेक्शन किया जाय। साथ ही यदि कोई विद्युत चोरी करते हुए पाये जाते है तो कनीय अभियंता एवं कंज्यूमर के साथ-साथ आउटसोर्सिंग एजेंसी पर भी कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *