विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन, हवेली खड़गपुर। नगर के भोजन मंडल महाविद्यालय में प्रो. मोहम्मद रुस्तम के सेवानिवृत्त के पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार सिंह ने की । मंच संचालन राष्ट्रीय हााइकु मंच केे संयोजक सह प्रो. अजय चरणम् कर रहे थे। प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि मोहम्मद रुस्तम सादा जीवन उच्च विचार के व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने कहा कि मृदुभाषी स्वभाव एवं सांप्रदायिक सौहार्द्र वातावरण अपने जीवन काल में बनाए रखा। उन्होंने कहा कि 35 वर्षों के सेवाकाल में हमेशा सकारात्मक विचार रखकर महाविद्यालय को निरंतर आगे बढ़ाने में सहयोग करते रहे। सेवानिवृत्ति पर प्रोफेसर रुस्तम को 1 लाख 75 हजार का एकमुश्त चेक विद्यालय परिवार के द्वारा दिया गया। सभी वक्ताओं ने रुस्तम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। जिसमें सुनीता देवी ,उपेंद्र सिंह ,शंकर मंडल, अनिल सिंह, चंद्रभूषण मंडल, प्रोफेसर रतन कुमार, भरत लाल, हरिवंश सिंह ,अमित कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह, किरण कुमारी, रंजन कुमार सिंह ,नवीन कुमार ,जय प्रकाश सिन्हा, मुकुंद कुमार सिंह आदि ने मोहम्मद रुस्तम के साथ का अनुभव ठीक चर्चा किया। महाविद्यालय की ओर से मोहम्मद रुस्तम को विदाई के रूप में कुरान व अंग वस्त्र आदि से सम्मान दिया गया ।इस उपलक्ष पर दिवाकर सिंह, सुरेश कुमार, बबलू कुमार, शंकर कुमार एवं अन्य थे।
