खास खबर तारापुर

जिलाधिकारी के दिशा निर्देश का स्वास्थ्य महकमा नहीं कर रहा है अनुपालन,

608 Views

जिलाधिकारी के दिशा निर्देश का स्वास्थ्य महकमा नहीं कर रहा है अनुपालन,

 तारापुर।
जिलाधिकारी के दिशा निर्देश का स्वास्थ्य महकमा अनुपालन नहीं कर रहा है, वे पूरी तरह लापरवाह दिख रहेे हैं। महिला चिकित्सक नाज बानों जिनका 1 दिन का वेतन अनुपस्थिति के कारण डीएम ने रोकने को कहा था कि ड्यूटी के प्रति लापरवाही बंद नहीं हुई है। ओपीडी में एक ही जगह अब भी सभी चिकित्सक बैठ रहे है।सनद रहे कि  जिलाधिकारी ने 14 जुलाई को तारापुर अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद कड़ाई के साथ मरीजों को बेहतर सेवा देने का आदेश दिया गया था। जिलाधिकारी ने चिकित्सकों के रोस्टर चार्ट में उनके मोबाइल नम्बर अंकित कराए थे। उपलब्ध दवाओं के नाम हिंदी में लिखकर प्रदर्शित करने को कहा था।  4 दिनों बाद भी स्थिति यथावत है।  महत्वपूर्ण बात यह है  कि डीएम के द्वारा कहा गया था की एक जगह सभी डॉक्टर नहीं बैठेंगे।  बल्कि उनको अलग-अलग जगहों पर बैठने की व्यवस्था करना है। उस चिकित्सक का नाम भी प्रदर्शित करना है, जिस बीमारी का इलाज करते हैं।  चौथे दिन भी पुरानी व्यवस्था की तरह चिकित्सक एक जगह बैठे मिले। वर्षो से तारापुर में पदस्थापित महिला चिकित्सक नाज बानो जो डीएम के निरीक्षण के दिन अनुपस्थित थी का 1 दिन का वेतन रोका गया था । उनकी लापरवाही कम नहीं हुई है । शनिवार को तीन घंटा विलम्ब से 11:00 बजे उन्होंने योगदान दिया।  प्रभारी उपाधीक्षक ने कहा कि उन्हें बार-बार कहा जाता है।  उन पर इसका असर नहीं है । उपाधीक्षक इस मामले में खुद को बेबस महसूस कर रहे हैं । महिला रोगियों को परेशानी होती है को स्वीकार किया। प्रतिनियुक्ति चिकित्सक लौटे वापस :– प्रभारी उपाधीक्षक बोले कि अस्पताल में कुल 12 चिकित्सक हो गए तीन चिकित्सकों को सदर अस्पताल की प्रतिनियुक्ति से मुक्त कर वापस अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। जनरल सर्जन डॉ कुंदन कुमार, डॉ अनुतोष कुमार एवं डॉ अविरंजन एमबीबीएस 9 जुलाई को वापस आ गए। जगह की कमी है। अभी तीन कमरा में ओपीडी संचालित करवा रहा हूँ । कमरा खाली होगा तो अलग अलग कर देंगे। होर्डिंग बनने गया है, जो अभी नही मिला है। जरूरत के सभी इंजेक्शन उपलब्ध है। टेटवैक सुई की आपूर्ती नहीं है। डा. नाज बानो तमाम हिदायतों के वावजूद निर्देश को अमल नही करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *