कोरोना वैक्सीन जागरूकता महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, मुंगेर ने रोमांचक मुकाबले में बेगूसराय को 2-1 से हराया, मुंगेर।सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र कुमार के सौजन्य से डीजे कॉलेज मैदान में एक दिवसीय फाइनल कोरोना वैक्सीन जागरूकता महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।खेल के पूर्व बेगूसराय एवं मुंगेर की बेटियों ने कोरोना महामारी में जिंदगी से हार गए लोगों को श्रद्धांजलि दी ।पहले हाफ में पहचान मुंगेर का दबदबा रहा । दूसरे हाफ में जर्सी नंबर 7 पल्लवी ने 35 मिनट में गोल किया। खेल के 45 मिनट में बेगूसराय की जर्सी नंबर 9 संजना ने शानदार गोल करके बराबरी करा दीया।मैच के आधा मिनट पूर्व जर्सी नंबर 8 गौरी ने शानदार गोल करके पहचान फुटबॉल एकेडमी मुंगेर को 2-1 से विजय दिला दी।उद्घोषक सामाजिक कार्यकर्ता दिव्यांग आमिर उल इस्लाम ने खिलाड़ियों को मोटिवेट एवं जागरूक किया। उन्होंने कहा कि 18 साल से ऊपर के प्रत्येक नागरिक को कोरोना वैक्सीन लेकर अच्छे नागरिक होने का परिचय देने चाहिए। आयोजन को सफल बनाने में मोहम्मद हैदर, कन्हैया कुमार, दयानंद दिनकर का महत्वपूर्ण भूमिका रहा। निर्णायक मंडली में सुनील शर्मा एवं कन्हैया कुमार थे। मुख्य अतिथि खेल प्रेमी अरुण कुमार, विरेंद्र कुमार, मोहम्मद फहीम, फकीरा यादव थे।
