खास खबर मुंगेर

जमालपुर में जिला पदाधिकारी में चला जागरूकता अभियान,कहा कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर की बन रही है संभावना,
जिले में 03 लाख से उपर लोगों ने लगा चुके है टीका : डीएम,

437 Views

जमालपुर में जिला पदाधिकारी में चला जागरूकता अभियान,कहा कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर की बन रही है संभावना,
जिले में 03 लाख से उपर लोगों ने लगा चुके है टीका : डीएम,
 मुंगेर।जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे टीकाकरण महाअभियान के कारण पूरे नगरीय क्षेत्र अब शत प्रतिशत आच्छादित होने कगार पर है। आगामी 02 दिनों में यह उपलब्धि हासिल कर ली जायेगी। जिला पदाधिकारी  नवीन कुमार के कुशल एवं अथक प्रयास से यह संभव हो सका है। फिर भी कुछ पाॅकेट में कम टीकाकरण होने से पूर्ण उपलब्धि नहीं हो पा रही है।  जिला पदाधिकारी ने जमालपुर सदर बाजार अंजूमन इत्तेहाल मिल्लत मदरसा पहुॅचकर वहाॅ के मुस्लिम समाज के लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया और उनकी उपस्थिति में कई लोगों ने टीका लगाया भी। उन्होंने लोगों से अनुरोध और उन्हें माॅटिवेट करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर की संभावना बन रही है। ऐसे में हम सभी को टीकाकृत होकर सुरक्षित हो जाना है। आप सुरक्षित रहेगे तभी आपके परिवार और समाज भी सुरक्षित रहेगा। बच्चों के लिए अभी टीका अभी नहीं आया है। इस लिए बहुत आवश्यक है कि आप अवश्य टीका लें। उन्होंने बताया कि मस्जिद के मौलवी एवं इमाम के साथ बैठक भी किया है तथा मस्जिदों से टीका लगाने हेतु ऐलान भी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 03 लाख से उपर लोगों ने टीका लगा चुके है। कोरोना बचने का एक मात्र स्थायी उपाय टीका ही है। उन्होंने युवा वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि आप धूम धूम कर सभी को टीका लेने हेतु जागरूक करे। आपके द्वारा बताये गये सुविधा अनुसार निर्धारित स्थल पर शिविर लगाया जायेगा। जिससे अधिक से अधिक लोग टीकाकरण में भाग ले सके। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर  खगेश चन्द्र झा, डीपीएम स्वास्थ्य नसीम रजी  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *